Saturday, October 18, 2014

इबोला बीमारी से सतर्कता बरतें

  इबोला बीमारी से सतर्कता बरतें
केन्द्र के अधिकारियों ने जारी किए निर्देश
भोपाल।  अफ्रीकी देशों से दुनिया के अन्य देशों तक पहुंचने वाली इबोला बीमारी को लेकर केन्द्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य से विस्तृत चर्चा की। केबिनेट सचिव एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव द्वारा मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्य को इबोला के प्रति सतर्क रहने और अफ्रीकी देशों से आने वाले यात्रियों पर निगाह रखने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में पूर्व से इबोला के संबंध में सावधानी रखी जा रही है। केन्द्र सरकार के अधिकारियों को बताया गया कि मध्यप्रदेश में आवश्यक ऐहतियात बरती जा रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने यह भी जानकारी दी कि देश के सभी हवाई अड्डों पर यात्रियों में इबोला के लक्षण देखने के लिए आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध करवाए गए हैं। संदिग्ध यात्री की जानकारी मिलने पर उनके भारत में प्रवेश को रोकने की कार्रवाई भी की जा रही है। इस सप्ताह इबोला से संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भी नई दिल्ली में किया जा रहा है, जिसमें राज्यों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
--------------

No comments:

Post a Comment