Saturday, October 25, 2014

संविदा कमिर्यों की ड्यूटी भी लगाई जा सकेगी चुनाव में उ्यूटी

  संविदा कमिर्यों की ड्यूटी भी लगाई जा सकेगी चुनाव में उ्यूटी
 भोपाल।  नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन में मतदान दलों में संविदा कमिर्यों की ड्यूटी भी लगाई जा सकेगी। संविदा कमिर्यों की ड्यूटी शासकीय कमर्चारियों की कमी होने पर अपरिहार्य स्थिति में ही लगाने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने कहा है कि ऐसे संविदाकर्मी की ड्यूटी लगाई जाएगी। जिनकी सेवा निरंतर तीन वर्ष एवं उससे अधिक होगी। उन्होंने कहा कि मतदान दलों के गठन पर संविदाकर्मी को पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक-1 नहीं बनाया जाए। इन्हें मतदान अधिकारी क्रमांक-2, 3 एवं 4 बनाया जा सकता है।
======================

No comments:

Post a Comment