Saturday, October 25, 2014

   
जैविक खेती में प्रदेश देश ही नहीं विश्व में स्थान बनायेगा

फूड प्रोसेसिंग कारखाना लगाने वालों को 5 साल तक मण्डी शुल्क में छूट
अब हरी खाद पर भी अनुदान
शहडोल, इंदौर, जबलपुर में बीज प्रमाणीकरण संस्थाएँ खुलेंगी
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मण्डला में राष्ट्रीय जैविक उत्सव का समापन



प्रदेश में माह भर चला कृषि महोत्सव
कृषि क्रांति रथ का भ्रमण

ग्रामों की संख्या
27,137

कृषक शिविर का आयोजन
25,429

कृषक शिविर में भाग लेने वाले कृषक
23,28,983
किट वितरण

कृषि किट वितरण
2,22,128

उद्यानिकी किट वितरण
6,09,243

पशु चिकित्सा एवं पशुपालन संबंधी किट वितरण
6,51,451

मृदा परीक्षण के लिये नये मिट्टी के नमूने
2,57,500

स्वाइल हेल्थ कार्ड वितरण
1,23,250
मुख्यमंत्री खेत-तीर्थ योजना

दलों के आयोजित भ्रमण
3,604

भ्रमण में भाग लेने वाले कृषक
42,770

स्प्रिंकलर ड्रिप वितरण
10,590

किसान क्रेडिट कार्ड वितरण
4,41,914

राजस्व अभिलेख एवं खसरा खतौनी का विवरण
57,21,035

लंबित नामांतरण प्रकरणों का निराकरण
48,883

लंबित सीमांकन प्रकरणों का निराकरण
4,399

ऋण पुस्तिका वितरण
1,30,619

खेतों के स्थायी पंप कनेक्शन
46,686

मेरा खेत मेरी माटी योजना के नवीन कार्यों का शुभारंभ
46,827

कमाण्ड एरिया की बढ़ोत्तरी (हेक्टेयर में)
23,874
पशुपालन विभाग के कार्य

शिविर की संख्या
11,082

नवीन दुग्ध उत्पादक समितियों का गठन
562

नवीन दुग्ध उत्पादक समितियों की सदस्य संख्या
24,484

कृत्रिम गर्भाधान
58,256

टीकाकरण
14,37,625

पशुओं का उपचार
5,35,096

बधियाकरण
69,291
मत्स्य पालन विभाग के कार्य

पशु चिकित्सा एवं पशुपालन संबंधी किट वितरण
6,51,451

अनुदान राशि वितरण से लाभांवित हितग्राही
1,347

जाल क्रय अनुदान राशि वितरण से लाभांवित हितग्राही
5,592

मछुआ क्रेडिट कार्ड का वितरण
2,012

वन पौधे का सशुल्क वितरण
1,95,500

उद्यानिकी पौधे का सशुल्क वितरण
12,12,460

विशेष पोषण दिवस में एकत्रित अनाज की मात्रा क्विंटल में
4600.18

विकासखंड स्तरीय संगोष्ठी की संख्या
245

संगोष्ठी में उपस्थित कृषकों की संख्या
2,64,941

जिला स्तर कृषि विज्ञान मेलों की संख्या
28

मेले में उपस्थित कृषकों की संख्या
1,09,982
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जैविक खेती के क्षेत्र में प्रदेश देश ही नहीं विश्व में स्थान बनायेगा। श्री चौहान ने कहा कि वतर्मान में जैविक खेती उत्पाद में अगर देश में मध्यप्रदेश का हिस्सा वतर्मान में 40 प्रतिशत है, तो यह भी प्रदेश के किसानों की मेहनत और जागरूकता का परिणाम है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मण्डला में राष्ट्रीय जैविक कृषि उत्सव का समापन कर रहे थे। इस उत्सव के समापन के साथ ही प्रदेश में विगत 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक मनाये गये कृषि महोत्सव का भी समापन हुआ। उत्सव में जैविक उत्पादकों से 23 एमओयू भी हुए।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में किसानों को अब हरी खाद पर भी अनुदान दिया जायेगा। साथ ही प्रत्येक मण्डी में जैविक उत्पाद के काउंटर की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि जैविक उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये जैविक विकास समिति की बैठक हर तीन माह में की जायेगी।

मण्डला में राज्य-स्तरीय जैविक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र खुलेगा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि परम्परागत बीज को विकसित करने के लिये बीज विकास निगम से बात की जायेगी। उन्होंने घोषणा की कि शहडोल, इंदौर और जबलपुर में बीज प्रमाणीकरण संस्था खुलेगी। मण्डला में जैविक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र भी खोला जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग का कारखाना लगाने वालों को 5 साल तक मण्डी शुल्क में छूट रहेगी। श्री चौहान ने कहा कि जैविक उत्पादों के किसानों की समितियाँ बनेंगी। जैविक उत्पादन की ब्राण्डिंग एवं पेकेजिंग की भी व्यवस्था होगी। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में पशु-पालन को बढ़ावा दिया जायेगा।

कृषि महोत्सव के दौरान इकठ्ठा हुआ 4600 क्विंटल खाद्यान्न

कृषि महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर ग्रामीणों ने कृषि-रथ और महोत्सव में शामिल होने वाले जन-प्रतिनिधियों का स्वागत हार-फूल के बजाए अनाज देकर किया। महोत्सव के दौरान 4600.18 क्विंटल खाद्यान्न एकत्रित हुआ है। इसमें दाल, चावल, गेहूँ इत्यादि अनाज शामिल हैं। यह खाद्यान्न आँगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण-आहार के रूप में इस्तेमाल किया जायेगा।

==========================

No comments:

Post a Comment