Saturday, October 25, 2014

शिशुओं के लिए शुरु होगा टीकाकरण अभियान

 शिशुओं के लिए शुरु होगा टीकाकरण अभियान

 भोपाल।   एक नवम्बर मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पेंटावेलेंट वैक्सीन देने का प्रदेश व्यापी अभियान शुरू किया जा रहा है। अभी तक भारत ने पोलियो जैसी गंभीर बीमारी के सम्पूर्ण उन्मूलन में पूरी तरह सफलता हासिल की है। पेंटावेलेंट टीकाकरण के माध्यम से डिप्थिरिया, परटयूसिस, टिटनेस, हेपेटाइटिस-बी और हिब से बचाव किया जा सकेगा। पेंटावेलेंट वैक्सीन वतर्मान डी.टी.पी. तथा हेपेटाइटिस-बी वैक्सीन का चरणबद्ध रूप से स्थान लेगी। अभी तक डी.टी.पी. तथा हेपेटाइटिस-बी की वैक्सीन बच्चों को अलग अलग छ:, दस और चौदह सप्ताहों में दी जाती है। इसके स्थान पर अब पेंटावेलेंट वैक्सीन दी जायेगी। ओरल पोलियो वैक्सीन पूर्ववत दी जाती रहेगी।

=======================

No comments:

Post a Comment