Saturday, October 25, 2014

बड़े तालाब में के लिए नाव चालकों को पहननी होगी लाइफ जैकेट

  बड़े तालाब में के लिए नाव चालकों को पहननी होगी लाइफ जैकेट
भोपाल।   बड़े तालाब में नौकायन के लिए अब नाविकों को लाइफ जैकेट व अन्य सुरक्षा उपकरण ले जाना अनिवार्य कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी निशांत वरवड़े ने इस बारे में एक आदेश जारी कर कहा है कि नाविक बड़े तालाब में चलने वाली नावों में बोट की मजबूती और नाव को तालाब में चलाने के लिए प्रमाण पत्र साथ में रखेंगे। प्रमाण पत्र टूरिज्म डवलपमेंट कारपोरेशन के अधिकारी देंगे। प्रत्येक नाव में लाइफ जैकेट उतनी ही संख्या में साथ में रखे जाएंगे। जितनी संख्या में उसे यात्रियों को ले जाने के लिए प्रमाणित किया गया है। नाव की क्षमता का निर्धारण टूरिज्म डवलपमेंट कारपोरेशन के कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा।जारी आदेश में कहा गया है कि नाव चालक अनिवार्य रूप से कुशल तैराक होना चाहिए। हर माह नाव का तकनीकी सत्यापन करवाना अनिवार्य होगा ताकि किसी प्रकार की खराबी का तत्काल पता लग सके। सूर्यास्त होने या सांय 7 बजे के बाद ( जो भी पहले हो ), बोट का संचालन नहीं होगा।

No comments:

Post a Comment