Saturday, October 18, 2014

भोपाल में डेंगू की रोकथाम के लिये अनेक दल कार्यरत

  भोपाल में डेंगू की रोकथाम के लिये अनेक दल कार्यरत
कई बस्तियों में पहुँची मेडिकल टीम
 भोपाल।  राजधानी के अनेक इलाकों में स्वास्थ्य दल भ्रमण कर डेंगू रोग की रोकथाम के लिए सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। विगत डेढ़ माह से रोकथाम के लगतार प्रयास जारी हैं। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम भोपाल ने समन्वय स्थापित कर अनेक वार्डों में डेंगू उत्पन्न करने वाले लार्वा को नष्ट करवाया है। शनिवार भी यह कारर्वाई जारी रही। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. पंकज शुक्ला ने जानकारी दी कि नगरीय क्षेत्र में स्वास्थ्य दल निरंतर भ्रमण कर रहे हैं। वरिष्ठ चिकित्सकों को भी इसमें दायित्व दिया गया है। प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक दवाएँ देने का काम भी किया जा रहा है। डेंगू की जाँच के लिये रोगियों के नमूने भी लगातार लिए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने डेंगू के साथ ही अन्य मौसमी रोगों की जानकारी नियमित रूप से लेते हुए प्रतिवेदन तैयार करवाये हैं। प्रदेश के सभी जिलों को भी पूर्व में ही डेंगू और अन्य रोगों की रोकथाम के लिये विस्तृत निर्देश दिये जा चुके हैं।

*******

No comments:

Post a Comment