नई दिल्ली: प्रणब मुखर्जी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को केंद्रीय वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे से कुछ ही देर पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह नई यात्रा पर जाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मैं राजनीति छोडऩे पर बहुत भावुक हूं। उन्होंने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर समर्थन के लिए पार्टी सहित विभिन्न दलों का आभार जताया।

उन्होंने यह भी कहा कि मैं जानता हूं मेरा लिया गया हर फैसला सही नहीं था। प्रणब ने कहा कि मैंने जो भी फैसला लिया वह जनहित में था। उन्होंने कहा कि 40 साल की राजनीति छोडऩे का मुझे दुख है। राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए के उम्मीदवार बनने के बाद वह दो दिनों के बाद पर्चा दाखिल करेंगे। सूत्रों के अनुसार, प्रणब के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह वित्त मंत्रालय अपने पास रख सकते हैं।

इससे पहले कल कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और महासचिव राहुल गांधी ने मुखर्जी को गर्मजोशी भरी विदाई दी थी। प्रणब राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन पत्र 28 जून को दाखिल करेंगे।