Saturday, October 25, 2014

मुख्यमंत्री ने कमल्याखेड़ा की महिलाओं को दिया तोहफा

  मुख्यमंत्री ने कमल्याखेड़ा की महिलाओं को दिया तोहफा
भोपाल।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर जिले के सांवेर तहसील के गांव कमल्याखेड़ा की महिलाओं को मुख्यमंत्री निवास पर नए वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इन महिलाओं ने संकल्प लिया था कि श्री चौहान के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद वे भगवान को वस्त्र पहनाकर ही स्वयं नए वस्त्र पहनेंगी। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कमल्याखेड़ा की महिलाओं को सीएम हाउस पर आमंत्रित कर उन्हें नए वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
श्री चौहान की सहृदयता से अभिभूत कमल्याखेड़ा के ग्रामीणों ने निवास पहुंचकर परम्परागत विधि-विधान से पहले भगवान को नए वस्त्र धारण करवाए। बाद में उन्होंने श्री चौहान को जोधपुर की पगड़ी पहनाई।
---------

दीपावली पर बिजली आपूर्ति के पुख्ता इंतजाम

 
दीपावली पर  बिजली आपूर्ति के पुख्ता इंतजाम

9 हजार मेगावॉट बिजली की व्यवस्था

 भोपाल।  दीपावली पर प्रदेश में सुचारु और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए 9 हजार  मेगावॉट तक की व्यवस्था स्थाई अनुबंधों के माध्यम से की जायेगी। पर्व के 3 दिन के दौरान प्रदेश में अधिकतम 8500 मेगावॉट बिजली की मांग रहने की संभावना है।
एमपी पॉवर मेनेजमेंट कम्पनी के प्रबंध संचालक मनु श्रीवास्तव के अनुसार धनतेरस, नरक-चौदस और दीपावली के दिन 8500 मेगावॉट अधिकतम बिजली मांग को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के बिजली, ताप एवं जल-गृहों का पूरी क्षमता के साथ उपयोग किया जाएगा। वहीं इंदिरा सागर जल विद्युत परियोजना, सरदार सरोवर और ओंकारेश्वर जल विद्युत परियोजना का आवश्यकतानुसार प्रयोग किया जाएगा। इससे ज्यादा बिजली की मांग या अन्य स्थिति से भी निपटा जा सकेगा। रोशनी के पर्व के तीनों दिन बिजली आपूर्ति के लिये कम्पनी के ताप विद्युत गृहों से 21 सौ मेगावॉट और जल विद्युत गृहों से 5सौ  मेगावॉट बिजली उत्पादन की योजना है। सेंट्रल सेक्टर (एनटीपीस) से 2500 मेगावॉट और डीवीसी से 300 मेगावॉट बिजली मिलेगी। वहीं सेंट्रल सेक्टर के बदरपुर ताप विद्युत गृह से प्रदेश को अतिरिक्त रूप से 200 मेगावॉट बिजली प्राप्त होगी। निजी बिजली उत्पादकों सासन, जे.पी. बीना, जे.पी. निगरी, बीएलए, लेंको अमरकंटक और टोरेंट से प्रदेश को इस दौरान करीब 1600 मेगावॉट बिजली प्राप्त होगी। साथ ही इस दौरान इंदिरा सागर जल विद्युत परियोजना से 800 से 900 मेगावॉट, सरदार सरोवर से 600 मेगावॉट और ओंकारेश्वर जल विद्युत परियोजना से 400 मेगावॉट बिजली उपलब्ध होगी।
  छह साल में 2500 मिडिल और हाई स्कूल का उन्नयन
भोपाल।  मध्यप्रदेश में इस साल सहित पिछले छ: साल में 2582 मिडिल और हाई स्कूल का उन्नयन किया गया। वर्ष 2008-09 से अब तक के वर्ष में 1642 मिडिल स्कूल का हाई स्कूल और 940 हाई स्कूल का हॉयर सेकेण्डरी में उन्नयन किया गया।
राज्य सरकार ने चालू माली साल के लिये विगत जुलाई में वार्षिक बजट प्रस्तुत करते समय शहरी क्षेत्र में 50 माध्यमिक (मिडिल) शालाओं के हाई स्कूल-स्तर पर उन्नयन की घोषणा की थी। इसी तरह 100 हाई स्कूल के हायर सेकेण्डरी में उन्नयन की भी घोषणा की गई थी। इन घोषणाओं का मात्र तीन माह में क्रियान्वयन कर आदेश जारी किये जा चुके हैं। अपग्रेड हुए स्कूलों में अमले आदि की व्यवस्था की जा रही है। उन्नयन किये गये हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के लिये बजट प्रावधान भी कर दिया गया है।
मिडिल से हाई स्कूल
प्रदेश में छ: वर्ष के दौरान उन्नयित 1642 मिडिल स्कूल में वर्ष 2008-09 में 448, वर्ष 2010-11 में 341, वर्ष 2011-12 में 603, वर्ष 2012-13 और वर्ष 2013-14 में 100-100 तथा वर्ष 2014-15 में 50 मिडिल स्कूल का हाई स्कूल में उन्नयन किया गया।
हाई स्कूल से हॉयर सेकेण्डरी
हाई स्कूल से हायर सेकेण्डरी में अपग्रेड हुए 940 स्कूल में वर्ष 2008-09 में 30, वर्ष 2010-11 में 50, वर्ष 2011-12 में 160, वर्ष 2012-13 एवं वर्ष 2013-14 में 300-300 तथा वर्ष 2014-15 में 100 स्कूल अपग्रेड किये गये।
============================

 
अध्यापक संवर्ग एवं पंचायत सचिवों का मंहगाई भत्ता बढ़ा
सात प्रतिशत की हुई वृद्धि
भोपाल।   राज्य शासन ने पंचायत राज संस्थाओं तथा स्थानीय निकायों में नियोजित अध्यापक संवर्ग एवं पंचायत सचिवों को वेतन-बेण्ड में वेतन एवं संवर्ग वेतन के योग पर एक जुलाई, 2014 से मंहगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की वृद्धि की है। अब उन्हें 107 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ता दिया जाएगा। भत्ता माह जुलाई के वेतन से देय होगा। मंहगाई भत्ते का भुगतान अध्यापक संवर्ग एवं पंचायत सचिवों को उन्हीं संस्थाओं द्वारा दिया जाएगा, जहां वे कार्यरत हैं।
-------=======================

उन्नत खेती मध्यप्रदेश के विकास का आधार

  उन्नत खेती मध्यप्रदेश के विकास का आधार

शहडोल में कृषि महोत्सव के समापन समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री श्री गुप्ता

 भोपाल।  उच्च एवं तकनीकी शिक्षा एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा है कि उन्नत खेती मध्यप्रदेश के विकास का आधार है। अगर खेती से पैदावार बढ़ेगी तो प्रदेश का किसान खुशहाल होगा। किसान की खुशहाली से प्रदेश में समृद्धि आएगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में उन्नत खेती के माध्यम से खेती को लाभ का धंधा बनाने की तकनीक किसानों को बताने के उद्देश्य से कृषि महोत्सव का आयोजन किया गया है। श्री गुप्ता शहडोल में कृषि महोत्सव और तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का समापन कर रहे थे।
श्री गुप्ता ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश की पहली सरकार है, जिसने उन्नत खेती पर ध्यान दिया है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में पहली बार किसान पंचायत बुलाई गई थी जिसमें किसान की उन्नति, प्रगति और समृद्धि के लिए कार्य-योजना बनाई गई। उन्होंने कहा कि पहले किसानों से ऋण पर 18 प्रतिशत की दर से ब्याज लिया जाता था। अब किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने जिले के किसानों से अपील की कि वे कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन की उन्नत तकनीक सीखें और कृषि को लाभ का धंधा बनायें।
सासंद श्री दलपत सिंह परस्ते ने कहा कि कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए किसान कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बताए गए आधुनिक तरीकों से खेती करें। विधायक सर्वश्री जयसिंह मरावी, श्री रामपाल सिंह, श्रीमती प्रमिला सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमलेश नट एवं अन्य जन-प्रतिनिधि ने भी संबोधित किया।
कृषि महोत्सव के दौरान शहडोल जिले के लगभग 3 लाख किसान को खसरा और खतौनी की नकल दी गई। जिले के सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, मत्स्य-पालकों को मछुआ क्रेडिट कार्ड, 5000 किसान को ऋण-पुस्तिकाएँ तथा वनाधिकार-पत्र प्राप्त किसानों को विभिन्न योजना का लाभ दिलवाया गया। प्रभारी मंत्री श्री गुप्ता उमरिया जिले में भी कृषि महोत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए।

===============

शिशुओं के लिए शुरु होगा टीकाकरण अभियान

 शिशुओं के लिए शुरु होगा टीकाकरण अभियान

 भोपाल।   एक नवम्बर मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पेंटावेलेंट वैक्सीन देने का प्रदेश व्यापी अभियान शुरू किया जा रहा है। अभी तक भारत ने पोलियो जैसी गंभीर बीमारी के सम्पूर्ण उन्मूलन में पूरी तरह सफलता हासिल की है। पेंटावेलेंट टीकाकरण के माध्यम से डिप्थिरिया, परटयूसिस, टिटनेस, हेपेटाइटिस-बी और हिब से बचाव किया जा सकेगा। पेंटावेलेंट वैक्सीन वतर्मान डी.टी.पी. तथा हेपेटाइटिस-बी वैक्सीन का चरणबद्ध रूप से स्थान लेगी। अभी तक डी.टी.पी. तथा हेपेटाइटिस-बी की वैक्सीन बच्चों को अलग अलग छ:, दस और चौदह सप्ताहों में दी जाती है। इसके स्थान पर अब पेंटावेलेंट वैक्सीन दी जायेगी। ओरल पोलियो वैक्सीन पूर्ववत दी जाती रहेगी।

=======================

प्रधानमंत्री छात्र योजना में आवेदन करें

  भूतपूर्व सैनिक अपने बच्चों के लिए प्रधानमंत्री छात्र योजना में आवेदन करें
 भोपाल।  भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र 25 नवम्बर 2014 तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय भोपाल में जमा किये जा सकते है। उपरोक्त तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। 

बड़े तालाब में के लिए नाव चालकों को पहननी होगी लाइफ जैकेट

  बड़े तालाब में के लिए नाव चालकों को पहननी होगी लाइफ जैकेट
भोपाल।   बड़े तालाब में नौकायन के लिए अब नाविकों को लाइफ जैकेट व अन्य सुरक्षा उपकरण ले जाना अनिवार्य कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी निशांत वरवड़े ने इस बारे में एक आदेश जारी कर कहा है कि नाविक बड़े तालाब में चलने वाली नावों में बोट की मजबूती और नाव को तालाब में चलाने के लिए प्रमाण पत्र साथ में रखेंगे। प्रमाण पत्र टूरिज्म डवलपमेंट कारपोरेशन के अधिकारी देंगे। प्रत्येक नाव में लाइफ जैकेट उतनी ही संख्या में साथ में रखे जाएंगे। जितनी संख्या में उसे यात्रियों को ले जाने के लिए प्रमाणित किया गया है। नाव की क्षमता का निर्धारण टूरिज्म डवलपमेंट कारपोरेशन के कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा।जारी आदेश में कहा गया है कि नाव चालक अनिवार्य रूप से कुशल तैराक होना चाहिए। हर माह नाव का तकनीकी सत्यापन करवाना अनिवार्य होगा ताकि किसी प्रकार की खराबी का तत्काल पता लग सके। सूर्यास्त होने या सांय 7 बजे के बाद ( जो भी पहले हो ), बोट का संचालन नहीं होगा।

संविदा कमिर्यों की ड्यूटी भी लगाई जा सकेगी चुनाव में उ्यूटी

  संविदा कमिर्यों की ड्यूटी भी लगाई जा सकेगी चुनाव में उ्यूटी
 भोपाल।  नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन में मतदान दलों में संविदा कमिर्यों की ड्यूटी भी लगाई जा सकेगी। संविदा कमिर्यों की ड्यूटी शासकीय कमर्चारियों की कमी होने पर अपरिहार्य स्थिति में ही लगाने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री आर. परशुराम ने कहा है कि ऐसे संविदाकर्मी की ड्यूटी लगाई जाएगी। जिनकी सेवा निरंतर तीन वर्ष एवं उससे अधिक होगी। उन्होंने कहा कि मतदान दलों के गठन पर संविदाकर्मी को पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक-1 नहीं बनाया जाए। इन्हें मतदान अधिकारी क्रमांक-2, 3 एवं 4 बनाया जा सकता है।
======================

    जिले के सर्वांगीण विकास में सभी सहयोगी बने

800 स्व-सहायता समूह को ऋण वितरित
उद्योग मंत्री श्रीमति सिंधिया द्वारा राजगढ़ में कृषि महोत्सव का समापन

 भोपाल।  गरीब और पिछड़े तबकों के लोगों के आर्थिक विकास पर विशेष ध्यान दें। महिलाएं सशक्त हों। जिले के सर्वांगीण विकास में सभी सहयोगी बने। यह बात प्रदेश की वाणिज्य-उद्योग एवं राजगढ़ जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने राजगढ़ में कृषि महोत्सव के समापन कार्यक्रम में कही। श्रीमती सिंधिया ने डीपीआईपी के महिला स्व-सहायता समूहों को नमर्दा-झाबुआ बैंक द्वारा आजीविका मिशन के तहत 9 करोड 17 लाख रूपये के ऋण वितरित किए।

श्रीमती सिंधिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की योजनाओं में महिला सशक्तिकरण महत्वपूर्ण कड़ी है। महिलाएँ यदि स्वावलंबी बनती हैं तो वह परिवार के आर्थिक विकास में सहारा तो बनेंगी ही, साथ ही प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण सहयोगी भी बनेगी। उन्होंने कृषि को लाभप्रद बनाने, कृषक उन्नत कृषि तकनीकी अपनाने, उन्नत बीजों के उपयोग और पशुपालन भी करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि खाद्य प्र-संस्करण उद्योग के क्षेत्र में प्रदेश में उद्योग स्थापित करने उद्यमी आ रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि कच्ची सामग्री उपलब्ध होने पर जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में उद्योग स्थापना के प्रयास होंगे।

श्रीमती सिंधिया ने बताया कि कृषि महोत्सव में जिले के प्रत्येक विकासखण्ड के रूट-चार्ट अनुसार जिले के कुल 432 क्लस्टर ग्राम का कृषि क्रांति रथ द्वारा भ्रमण किया गया। इसमें 1544 ग्राम के कुल 49 हजार 266 किसान से सम्पर्क कर विभिन्न विभाग द्वारा जानकारी एवं सुविधाएँ उपलब्ध करवाई गईं। सूरजधारा, अन्नपूर्णा एवं बीज ग्राम योजना में 5090 बीज किट वितरण किया गया।

जिले में डीपीआईपी परियोजना के द्वितीय चरण में 2200 समूह को 11 परिसंघ में संगठित कर उन्हें रजिस्ट्रार फर्म्स एवं सोसायटी एक्ट में पंजीकृत किया गया। स्व-सहायता समूहों को प्रशिक्षण देने के लिये राज्य स्तरीय समुदाय द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्र प्रारम्भ किया गया है। 800 समूह को बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया गया है। इससे 8000 महिलाओं को रोजगार प्राप्त होगा।

===================
श्री भंडारी ने पदभार सम्हाला
, भोपाल।   राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी रमेश भंडारी ने मुख्य सचिव कार्यालय में उप सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री भंडारी पूर्व में नागरिक आपूर्ति निगम में महाप्रबंधक पद पर पदस्थ थे।
----------==================

   
जैविक खेती में प्रदेश देश ही नहीं विश्व में स्थान बनायेगा

फूड प्रोसेसिंग कारखाना लगाने वालों को 5 साल तक मण्डी शुल्क में छूट
अब हरी खाद पर भी अनुदान
शहडोल, इंदौर, जबलपुर में बीज प्रमाणीकरण संस्थाएँ खुलेंगी
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मण्डला में राष्ट्रीय जैविक उत्सव का समापन



प्रदेश में माह भर चला कृषि महोत्सव
कृषि क्रांति रथ का भ्रमण

ग्रामों की संख्या
27,137

कृषक शिविर का आयोजन
25,429

कृषक शिविर में भाग लेने वाले कृषक
23,28,983
किट वितरण

कृषि किट वितरण
2,22,128

उद्यानिकी किट वितरण
6,09,243

पशु चिकित्सा एवं पशुपालन संबंधी किट वितरण
6,51,451

मृदा परीक्षण के लिये नये मिट्टी के नमूने
2,57,500

स्वाइल हेल्थ कार्ड वितरण
1,23,250
मुख्यमंत्री खेत-तीर्थ योजना

दलों के आयोजित भ्रमण
3,604

भ्रमण में भाग लेने वाले कृषक
42,770

स्प्रिंकलर ड्रिप वितरण
10,590

किसान क्रेडिट कार्ड वितरण
4,41,914

राजस्व अभिलेख एवं खसरा खतौनी का विवरण
57,21,035

लंबित नामांतरण प्रकरणों का निराकरण
48,883

लंबित सीमांकन प्रकरणों का निराकरण
4,399

ऋण पुस्तिका वितरण
1,30,619

खेतों के स्थायी पंप कनेक्शन
46,686

मेरा खेत मेरी माटी योजना के नवीन कार्यों का शुभारंभ
46,827

कमाण्ड एरिया की बढ़ोत्तरी (हेक्टेयर में)
23,874
पशुपालन विभाग के कार्य

शिविर की संख्या
11,082

नवीन दुग्ध उत्पादक समितियों का गठन
562

नवीन दुग्ध उत्पादक समितियों की सदस्य संख्या
24,484

कृत्रिम गर्भाधान
58,256

टीकाकरण
14,37,625

पशुओं का उपचार
5,35,096

बधियाकरण
69,291
मत्स्य पालन विभाग के कार्य

पशु चिकित्सा एवं पशुपालन संबंधी किट वितरण
6,51,451

अनुदान राशि वितरण से लाभांवित हितग्राही
1,347

जाल क्रय अनुदान राशि वितरण से लाभांवित हितग्राही
5,592

मछुआ क्रेडिट कार्ड का वितरण
2,012

वन पौधे का सशुल्क वितरण
1,95,500

उद्यानिकी पौधे का सशुल्क वितरण
12,12,460

विशेष पोषण दिवस में एकत्रित अनाज की मात्रा क्विंटल में
4600.18

विकासखंड स्तरीय संगोष्ठी की संख्या
245

संगोष्ठी में उपस्थित कृषकों की संख्या
2,64,941

जिला स्तर कृषि विज्ञान मेलों की संख्या
28

मेले में उपस्थित कृषकों की संख्या
1,09,982
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जैविक खेती के क्षेत्र में प्रदेश देश ही नहीं विश्व में स्थान बनायेगा। श्री चौहान ने कहा कि वतर्मान में जैविक खेती उत्पाद में अगर देश में मध्यप्रदेश का हिस्सा वतर्मान में 40 प्रतिशत है, तो यह भी प्रदेश के किसानों की मेहनत और जागरूकता का परिणाम है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मण्डला में राष्ट्रीय जैविक कृषि उत्सव का समापन कर रहे थे। इस उत्सव के समापन के साथ ही प्रदेश में विगत 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक मनाये गये कृषि महोत्सव का भी समापन हुआ। उत्सव में जैविक उत्पादकों से 23 एमओयू भी हुए।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में किसानों को अब हरी खाद पर भी अनुदान दिया जायेगा। साथ ही प्रत्येक मण्डी में जैविक उत्पाद के काउंटर की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि जैविक उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये जैविक विकास समिति की बैठक हर तीन माह में की जायेगी।

मण्डला में राज्य-स्तरीय जैविक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र खुलेगा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि परम्परागत बीज को विकसित करने के लिये बीज विकास निगम से बात की जायेगी। उन्होंने घोषणा की कि शहडोल, इंदौर और जबलपुर में बीज प्रमाणीकरण संस्था खुलेगी। मण्डला में जैविक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र भी खोला जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग का कारखाना लगाने वालों को 5 साल तक मण्डी शुल्क में छूट रहेगी। श्री चौहान ने कहा कि जैविक उत्पादों के किसानों की समितियाँ बनेंगी। जैविक उत्पादन की ब्राण्डिंग एवं पेकेजिंग की भी व्यवस्था होगी। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में पशु-पालन को बढ़ावा दिया जायेगा।

कृषि महोत्सव के दौरान इकठ्ठा हुआ 4600 क्विंटल खाद्यान्न

कृषि महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर ग्रामीणों ने कृषि-रथ और महोत्सव में शामिल होने वाले जन-प्रतिनिधियों का स्वागत हार-फूल के बजाए अनाज देकर किया। महोत्सव के दौरान 4600.18 क्विंटल खाद्यान्न एकत्रित हुआ है। इसमें दाल, चावल, गेहूँ इत्यादि अनाज शामिल हैं। यह खाद्यान्न आँगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण-आहार के रूप में इस्तेमाल किया जायेगा।

==========================

कर अपवंचन पर सख्त कारर्वाई की जाय - मुख्यमंत्री

  कर अपवंचन पर सख्त कारर्वाई की जाय - मुख्यमंत्री

 भोपाल।  मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कर अपवंचन के मामलों में सख्त कारर्वाई के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि कर अपवंचन करने वालों की सूचना देने वालों को पुरस्कृत करने की योजना बनाई जाए।
श्री चौहान आज यहाँ प्रदेश के वित्तीय प्रबंधन की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया, वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह भी उपस्थित थे। श्री चौहान ने कहा कि कर संग्रहण का कार्य सर्वश्रेष्ठ हो। कर अपवंचन की किसी भी सम्भावना को प्रभावी तरीके से रोका जाये। गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध कठोर कारर्वाई की जाये। व्यवस्थागत त्रुटियों और और लीकेज को रोकने के प्रावधानों में आवश्यकता अनुसार संशोधन परिवर्धन के प्रस्ताव भी तैयार किये जायें। कराधान व्यवस्था का स्वरूप ऐसा होना चाहिए कि करदाता का कार्य और व्यापार संचालन अवरूद्ध नहीं हो और शासन को भी जायज राजस्व की हानि नहीं हो। संग्रहण के लिए पर्याप्त अमला उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने अस्थाई सुरक्षागार्ड के रूप में भूतपूर्व सैनिकों को तैनात करने और खनिज खदानों की कम्प्यूट्राइज्ड मानिटरिंग की योजना बनाकर क्रियान्वित करने के निर्देश दिये। खनिज स्वीकृति के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के लिये कहा।
बैठक में बताया गया कि वाणिज्य कर विभाग द्वारा कर छूट के निर्धारित प्रपत्रों का मिलान अन्य राज्यों से कराया जा रहा है। 19 राज्यों के प्रपत्रों के मिलान के दौरान करीब 90 करोड़ रूपये के कर अपवंचन के प्रकरणों में कठोर कारर्वाई की जा रही है।
पंजीयन विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि विभाग के डाटा का 19 अन्य विभागों के साथ डाटा इन्टीग्रेशन की कारर्वाई शुरू की गई है। ई-पंजीयन के पॉयलेट प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है। फरवरी 2015 तक पूरे प्रदेश में ई-पंजीयन की व्यवस्था हो जाएगी। खनिज विभाग द्वारा बताया गया कि 8 जिलों में गौण खनिज की नई खदानों के चिन्हांकन का कार्य पूर्ण हो गया है। शेष जिलों में आगामी माह के अंत तक हो जाएगा।
आबकारी विभाग को कम्प्यूट्राइजेशन का कार्य पूरा करने के निर्देश दिये गये। मुख्यमंत्री ने कहा कि कम्प्यूट्राइजेशन की प्रगति साप्ताहिक रिपोर्ट भेजी जाय। होलोग्राम लगाने की अनिवायर्ता के लिये वैधानिक प्रावधान और आबकारी उत्पाद के विदेशों में निर्यात संबंधी प्रावधानों को सुधार कर करारोपण किया जाय।
परिवहन विभाग द्वारा बताया गया कि परिवहन संबंधी परमिट जारी करने की प्रक्रिया सरलीकृत करने से विगत तीन माह में 7 हजार परमिट जारी किए गए हैं। अब ई-परमिट जारी करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई। बताया गया कि गत वर्ष अगस्त से सितम्बर की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक विद्युत आपूर्ति की जा रही है। निर्देश दिये गए कि विद्युत भुगतान की वसूली की जाए तथा वसूली में ध्यान देकर उपभोक्ताओं में नियमित विद्युत बिल भुगतान की आदत डाली जाए।
  आधुनिक संसाधनों से बढ़ सकती है  पशुपालकों की आमदानी
जबलपुर के पशु चिकित्सा महाविद्यालय के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दी सलाह
साँची ब्रांड के तीन नए उत्पाद लांच
भोपाल।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री की लेब-टू-लेंड योजना में जितने भी अत्याधुनिक साधन आए हैं, उनके उपयोग को मप्र में ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाएगा। इससे कृषि और पशुपालन में अभूतपूर्व प्रगति होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पशुपालकों की आमदनी चार गुना तक बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव, किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन, स्वास्थ्य राज्यमंत्री शरद जैन मौजूद थे।
मुख्यमंंत्री ने सोमवार को नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय, जबलपुर में लेब-टू-लेंड कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यह बात की। इसका उद्देश्य पशुपालन के क्षेत्र में वैज्ञानिकों द्वारा की जा रही खोज और अनुसंधान का लाभ पशुपालकों और किसानों तक पहुंचाना है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सांची ब्रांड के तीन नए उत्पाद को औपचारिक रूप से लांच किया। इनमें काजू कतली, रसगुल्ला और गुलाब जामुन शामिल हैं। उन्होंने अधिक दूध उत्पादन वाले देशी नस्ल की गाय के पालकों को राज्य-स्तरीय गोपाल पुरस्कार से भी सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने 'ज्ञानार्जन' वेबसाइट का लोकार्पण भी किया।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा पशु हैं, लेकिन उनके नस्ल सुधार की आवश्यकता है। फिलहाल प्रदेश के 39 जिले में पशु बीमारियों का अत्याधुनिक विधियों से परीक्षण हो रहा है। शीघ्र ही यह सुविधा सभी जिलों में की जायेगी। उन्होंने कहा कि साँची ब्रांड को अमूल से आगे ले जाना है। यह असंभव नहीं है। इसके लिये सिर्फ अच्छी मार्केटिंग करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हर गाँव में दुग्ध उत्पादन समितियाँ बनेंगी और दुग्ध संघ को अधिक बढ़ावा दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दूध के उत्पादन के साथ-साथ दुग्ध उत्पादों की रेंज भी बढ़ाई जायेगी। आवश्यकता से अधिक दूध की उपलब्धता होने पर दूध पाउडर भी बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पारम्परिक खेती के साथ-साथ जैविक खेती को भी भरपूर बढ़ावा दिया जा रहा है। पशुपालन मंत्री सुश्री कुसुम महदेले ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पशुपालन के क्षेत्र में नई विधियों को शुरू किया गया है और इन्हें ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने पशुपालकों को नई विधियाँ अपनाने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति श्री अमरजीत सिंह नंदा, प्रमुख सचिव पशुपालन श्री प्रभांशु कमल और वैज्ञानिक, पशु चिकित्सक एवं बड़ी संख्या में पशुपालक उपस्थित थे।
----------------

आधुनिक संसाधनों से बढ़ सकती है पशुपालकों की आमदानी


  आधुनिक संसाधनों से बढ़ सकती है  पशुपालकों की आमदानी 
जबलपुर के पशु चिकित्सा महाविद्यालय के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दी सलाह 
साँची ब्रांड के तीन नए उत्पाद लांच 
भोपाल।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री की लेब-टू-लेंड योजना में जितने भी अत्याधुनिक साधन आए हैं, उनके उपयोग को मप्र में ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाएगा। इससे कृषि और पशुपालन में अभूतपूर्व प्रगति होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पशुपालकों की आमदनी चार गुना तक बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव, किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन, स्वास्थ्य राज्यमंत्री शरद जैन मौजूद थे।
मुख्यमंंत्री ने सोमवार को नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय, जबलपुर में लेब-टू-लेंड कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यह बात की। इसका उद्देश्य पशुपालन के क्षेत्र में वैज्ञानिकों द्वारा की जा रही खोज और अनुसंधान का लाभ पशुपालकों और किसानों तक पहुंचाना है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सांची ब्रांड के तीन नए उत्पाद को औपचारिक रूप से लांच किया। इनमें काजू कतली, रसगुल्ला और गुलाब जामुन शामिल हैं। उन्होंने अधिक दूध उत्पादन वाले देशी नस्ल की गाय के पालकों को राज्य-स्तरीय गोपाल पुरस्कार से भी सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने 'ज्ञानार्जन' वेबसाइट का लोकार्पण भी किया।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा पशु हैं, लेकिन उनके नस्ल सुधार की आवश्यकता है। फिलहाल प्रदेश के 39 जिले में पशु बीमारियों का अत्याधुनिक विधियों से परीक्षण हो रहा है। शीघ्र ही यह सुविधा सभी जिलों में की जायेगी। उन्होंने कहा कि साँची ब्रांड को अमूल से आगे ले जाना है। यह असंभव नहीं है। इसके लिये सिर्फ अच्छी मार्केटिंग करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हर गाँव में दुग्ध उत्पादन समितियाँ बनेंगी और दुग्ध संघ को अधिक बढ़ावा दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दूध के उत्पादन के साथ-साथ दुग्ध उत्पादों की रेंज भी बढ़ाई जायेगी। आवश्यकता से अधिक दूध की उपलब्धता होने पर दूध पाउडर भी बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पारम्परिक खेती के साथ-साथ जैविक खेती को भी भरपूर बढ़ावा दिया जा रहा है। पशुपालन मंत्री सुश्री कुसुम महदेले ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पशुपालन के क्षेत्र में नई विधियों को शुरू किया गया है और इन्हें ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने पशुपालकों को नई विधियाँ अपनाने का सुझाव दिया। 
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति श्री अमरजीत सिंह नंदा, प्रमुख सचिव पशुपालन श्री प्रभांशु कमल और वैज्ञानिक, पशु चिकित्सक एवं बड़ी संख्या में पशुपालक उपस्थित थे।
----------------

विपक्ष को दबाने पर आमादा भाजपा सरकार

  विपक्ष को दबाने पर आमादा भाजपा सरकार
पीसीसी अध्यक्ष ने रतलाम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की निंदा
भोपाल।  भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज और आंदोलन को बलपूर्वक दबाने पर आमादा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने यह बात रतलाम में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज और वाटर केनिंन करने की कार्रवाई का विरोध दर्ज कराते हुए कही। श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को काले झंडे दिखाना कोई अपराध नहीं है। पुलिस का कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पर अकारण बल प्रयोग करना नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन है। श्री यादव ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया कि वह विपक्ष को  खत्म करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रही है। रतलाम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा बलप्रयोग करने की घटना से यह साफ होता है कि भाजपा सरकार प्रदेश में विपक्ष की राजनीतिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस का नाजायज इस्तेमाल कर रही है। श्री यादव ने कहा कि लोकतंत्र में जनता को विरोध करने का अधिकार है। जनता को विरोध करने से रोका नहीं जा सकता। यह अलोकतांत्रिक तरीका है।
----------------------
 कांग्रेस नेता जकी का निलंबन समाप्त
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने पार्टी से निलंबित किए गए प्रदेश कांग्रेस के सचिव आशिफ जकी को बहाल करने के आदेश जारी किए हैं। श्री यादव ने  जकी का निलंबन समाप्त कर दिया है।
-----
देवास, कटनी और जबलपुर में समन्वय समिति गठित
भोपाल।  जम्बों कार्यकारिणी बनाने के बाद भी कांग्रेस को जिलो में समन्वय समिति बनाने की जरुरत महसूस हो रही है। पहले भोपाल में और अब अन्य तीन शहरों में कांग्रेस की जिला समन्वय समितियां बनाई गर्इं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने देवास, कटनी और जबलपुर जिले की समन्वय समिति का गठन किया है। ये समन्वय समितियां जिले में संगठन को गतिशील बनाने के उद्देश्य से गठित की गई हैं। देवास जिले की समन्वय समिति में 21 सदस्य, कटनी जिले की समन्वय समिति में 33 और जबलपुर जिले की समन्वय समिति में 53 सदस्य बनाए गए हैं। उक्त तीनों जिलों की समन्वय समिति में मोर्चा संगठनों के जिला अध्यक्ष पदेन सदस्य होंगे।
---------------

 
आरक्षण को लेकर बढ़ी धड़कनें
महापौर, नपा अध्यक्ष के पदों की आरक्षण प्रक्रिया आज
भोपाल। आखिर वो घड़ी आ ही गई जिसका भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेताओं को बेसब्री से इंतजार था। मंगलवार को आरक्षण प्रदेश भर के नगर पालिक निगमों और नगर पालिका और नगर परिषदों के सामान्य निर्वाचन के लिए आरक्षण प्रक्रिया होगी। निर्वाचन आयोग सहित प्रदेश के अन्य अफसरों की मौजूदगी में यह प्रक्रिया सुबह 11 बजे से राजधानी के रवीन्द्र भवन के सभागृह में शुरु होगी। जिसमें मप्र नगर पालिका (महापौर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण) नियम, 1999 के अंतर्गत महापौर, अध्यक्ष के पदों के आरक्षण की कार्रवाई की जाएगी।
वार्ड आरक्षण के बाद नेताओं का महापौर और नपाध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण का इंतजार शुरु हो गया था। जिससे कि असमंजस खत्म हो और स्थिति स्पष्ट होने के बाद वह अपनी चुनावी रणनीति बना सकें। यदि राजधानी की महापौर सीट सामान्य होती है, तो कांग्रेस और भाजपा दोनों ही खेमों में भारी भीड़ है।
----------------------------------------
खत्म होने का नाम नहीं ले रहे डेंगू के लार्वा
राजहर्ष कालोनी और दानिशकुंज में मिला लार्वा
लगाया 11 हजार रुपए का जुर्माना
जारी है निगम की डेंगू के खिलाफ कार्रवाई
 भोपाल। नगर निगम द्वारा डेंगू की रोकथाम के लिए डेंगू प्रभावित इलाकों सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाई जा रही मुहीम के बाद भी डेंगू के लार्वा खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। घर-घर जाकर डेंगू लार्वा की जांच एवं साफ-सफाई का विशेष अभियान निरंतर जारी है। डेंगू से प्रभावित कोलार इलाके के अंतर्गत राजहर्ष कालोनी, ऊमा विहार, दानिश कुंज फेस-1, 2, 3 तथा सांई विहार, अम्बेडकर नगर, महाबली नगर आदि इलाकों में नगर निगम और मलेरिया विभाग के 8 दलों ने घर-घर जाकर घरों में पानी की टंकियों, कूलरों आदि का सघन निरीक्षण किया और डेंगू लार्वा की जांच की। निगम के अपर आयुक्त संजय कुमार ने अभियान के तहत ननि एवं मलेरिया विभाग के दलों द्वारा की जा रही कार्रवाई का अवलोकन किया और प्रभावी कार्रवई के लिए जरुरी हिदायतें दीं। ननि और मलेरिया विभाग की संयुक्त टीमें स्वास्थ्य अधिकारी एसपी श्रीवास्तव के नेतृत्व में कोलार के विभिन्न इलाकों में घर-घर जाकर डेंगू लार्वा की जांच करने के अलावा कूलरों एवं घरों में बनी पानी की टंकियों में कई दिनों से भरे पानी को खाली कराया एवं शहरवासियों को समझाइश दी कि उपयोगी स्वच्छ पानी को ढांक कर रखे और ज्यादा दिनों तक संग्रहित पानी में डेंगू लार्वा पैदा होने की संभावना रहती है इसलिए संग्रहित पानी को बदलते रहे। इस दौरान निगम अमले ने डेंगू से बचाव के उपाय से संबंधित पम्पलेट का वितरण किया। डेंगू प्रभावित इलाकों में निगम के दो वाहनों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से एनाउंसमेंट कराकर नागरिकों को डेंगू लार्वा को फैलने से रोकने एवं सावधानी बरतने और डेंगू से बचाव के उपाय के संबंध में जानकारी दी गई। डोर-टू-डोर डेंगू लार्वा जांच के दौरान राजहर्ष कॉलोनी स्थित उमा विहार कॉलोनी में श्री त्रिपार्ठी के खाली मकान एवं टंकी में डेंगू लार्वा पाये जाने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना किया गया जबकि दानिश कुंज में आर.पी. श्रीवास्तव के आवास में प्लास्टिक की टंकी में कई दिनों से भरे पानी में लार्वा मिलने जाने पर 5 सौ रुपए का जुर्माना किया गया और राजहर्ष कालोनी के अन्य भवन में डेंगू लार्वा पाए जाने पर 5 सौं रुपए का जुर्माना किया गया।

  निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण करें : महापौर
निर्माणाधीन परिषद हाल और जोन 11 में विकास कार्यों का निरीक्षण कर दिए निर्देश
 भोपाल। महापौर श्रीमती कृष्णा गौर ने होशंगाबाद रोड स्थित आईएसबीटी परिसर में निर्माणाधीन निगम परिषद् हाल के निर्माण कार्यों तथा जोन 11 में चल रहे सड़क निर्माण कार्य का मुआयना किया और काम की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताई। उन्होंने शेष कार्यों की गति बढ़ाकर जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर यंत्री एके नंदा, उपनगर यंत्री यां9िक ओपी भारद्वाज, उप नगर यंत्री विद्युत बीके शर्मा, सहायक यंत्री प्रदीप जडिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। महापौर श्रीमती गौर ने सोमवार को कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल के ऊपरी तल पर निर्माणाधीन निगम परिषद् हाल के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। श्रीमती गौर ने निगम परिषद हाल के फर्नीशिंग सहित अन्य शेष कार्यों की धीमी गति पर अप्रसन्नता व्यक्त की और शेष जल्द से जल्द  पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जानकारी दी कि परिषद हॉल के सिविल, साउंड सिस्टम, एसी और विद्युत संबंधी सभी कार्य लगभग पूरे हो चुके है। परिषद हाल के फर्नीशिंग का कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष काम जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे। महापौर श्रीमती कृष्णा गौर ने जोन 11 के अंतर्गत दानिश नगर, कुंजन नगर और साकेत नगर में विकास कार्यों का जायजा लिया। महापौर ने उक्त क्षेत्रों में किए जा रहे सड़क निर्माण सहित अन्य विकास के कार्यों को निर्धारित गुणवत्ता के साथ गति बढ़ाकर शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
------------------

सामाजिक क्रांति है राहगिरी डे: कलेक्टर

  सामाजिक क्रांति है राहगिरी डे: कलेक्टर
शहर में कई स्थानों पर होंगे राहगिरी डे के आयोजन
 बढ़ेगा जाएगा दायरा
 भोपाल। रविवार को राहगिरी डे में शामिल होने के बाद कलेक्टर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने राहगिरी डे पर शहर के अन्य स्थानों आयोजन करने की बात कही। उनका ऐसा मानना है कि राहगिरी-डे से शहरवासियों के लाईफ स्टाईल में बदलाव आया है और यह एक सामाजिक क्रांति है। कलेक्टर निशांत वरवड़े कहते हैं कि नागरिकों को हेल्दी लाईफलाईफ स्टाईल के लिए प्रेरित किए जाने के प्रयास के क्रम में राहगिरी-डे के दायरे को जनसामान्य एवं मीडिया के सुझावों, विचारों को मद्देनजर रखते हुए इसे और व्यापक बनाया जाएगा। वह सोमवार को भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड के सभाकक्ष में मीडिया से बात कर रहे थे।
कलेक्टर ने राहगिरी-डे अभियान एवं आयोजन स्थल वोट क्लब की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि नगर निगम एवं भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड के माध्यम से बोट क्लब पर हर रविवार को आयोजित राहगिरी-डे के 5 सफलतापूर्वक आयोजनों में शहर के लोगों को निजी वाहनों का कम से कम इस्तेमाल कर लोक परिहवन के वाहनों का अधिकाधिक इस्तेमाल करने, पर्यावरण संरक्षण, शहरवासिों में आपसी मेल-मिलाप कर अच्छा सामाजिक सौहार्द बनाना, स्वास्थ्य, खेलों तथा साईकिलिंग, वॉकिंग एवं व्यायाम के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के उदेद्ष्यों की प्राप्ति में काफी हद तक कामयाबी मिली है और हर आयोजन में शहरवासियों की संख्या में हो रही वृद्धि इसका द्योतक है। श्री वरवड़े ने निगम द्वारा राहगिरी-डे के आयोजन स्थल पर वार्डों की नवीन सीमा क्षेत्रों को दर्शाते हुए नक्शों और डेंगू की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की।  वह कहते हैं कि शहर के नागरिकों को इससे जोड़ना चाहता हूं ताकि राजधानी के लोग स्वस्थ्य रहें और शहर का वातावरण स्वच्छ बनें। भोपाल प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण है और राजधानी में 13 झीलें हैं, जो कि राहगिरी-डे के आयोजन स्थल साबित हो सकते हैं। आयोजित किए जा सकते हैं। फिलहाल षाहपुरा झील के पास मनीषा मार्केट केम्पियन स्कूल मार्ग तथा पुराने राजधानी के चौक बाजार में इसे आयोजित किए जाने पर विचार किया जा रहा है अन्य स्थानों को भी चिन्हित किया जाएगा।
-------------

देर से ही सही, विधवाओं के खातों में पहुंचने लगी राशि

  देर से ही सही, विधवाओं के खातों में पहुंचने लगी राशि
भोपाल। भले ही गैस पीड़ित विधवा महिलाओं के पेंशन में देरी हुई हो, लेकिन अब उनके बैंक खातों में पेंशन की राशि पहुंचाई जा रही है । दरअसल कुछ आॅडिट कंडिकाओं की जांच के चलते भुगतान और बैंकों में जमा की जाने वाली राशि के मिलान को लेकर खाताधारकों के खाते में राशि पहुंचने के विलंब हो रहा था। कलेक्टर निशांत वरवड़े ने सभी बैंकर्स से कहा है कि वे उनके बैंक में पहुंचाई गई राशि को संबंधित महिलाओं के खातों में उपलब्ध कराएं,  ताकि वह उसका आहरण कर सकें। यह प्रक्रिया मंगलवार से ही शुरू होकर अगले भुगतान के पांच सालों तक निरंतर जारी रहेगी । कलेक्टर श्री वरवड़े ने कहा है कि किसी भी विधवा महिला पेंशनर को परेशान होने की जरूरत नहीं है । उनके बैंक खाते में राशि पहुंच रही है और वह सीधे बैंक पहुंचकर राशि निकाल सकती हैं।
गैस पीड़ित महिला विधवाओं को खाता शुरू होने की तिथि से अगले पांच वर्षों तक प्रतिमाह एक हजार रुपए के मान से साठ हजार रुपए के भुगतान किए जाने के सिलसिले में यह कार्रवाई की जा रही है । जिस तिथि से खाता धारक का खाता खोला गया है उसे उस तारीख से भुगतान शुरु किया गया है यह भुगतान अगले पांच वर्ष तक जारी रहेगा । इसमें किसी प्रकार का कोई व्यवधान नहीं होगा । इसके लिए माकूल इंतजाम कर दिए गए हैं । राशि बैंकों को दे दी गई है,  सभी पेंशनर्स और उनको किए गए भुगतान आदि का मिलान कर वास्तविक भुगतान की राशि तय कर दी गई है । जिन प्रकरणों में खाता खुलने के पूर्व में राशि का भुगतान पेंशनर्स को किया गया है ऐसी स्थिति में भी उस पेंशनर्स को खाता खुलने की तिथि से अगले पांच वर्ष की अवधि तक प्रत्येक माह एक हजार रुपए पेंशन की पात्रता के मुताबिक पेंशन मिलेगी।

इसमें इतना जरूर होगा कि जो राशि उसे खाता खुलने के पूर्व भुगतान कर दी गई है उसका समायोजन खाता खुलने के बाद की मिलने वाली राशि में से किया जायेगा । साथ ही जिनको खाता खुलने के बाद राशि का भुगतान नहीं किया गया है उनको वह राशि भी बैंक में दे दी गई है जो उन्हें चालू माह के साथ मिलेगी । 
 
डेंगू के खिलाफ लड़ाई जारी, स्थिति नियंत्रण में : प्रवीर

मलेरिया-डेंगू से निपटने चार कंट्रोल रुम बनाए

 भोपाल।  राज्य में सूचना तंत्र को मजबूत कर मलेरिया और डेंगू से प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी और उपचार किया जा रहा है। प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है।यह बात प्रमुख सचिव स्वास्थ्य प्रवीर कृष्ण ने मलेरिया और डेंगू के नियंत्रण की समीक्षा बैठक में कही।  प्रवीर ने बताया कि उन्होंने जिला, तहसील और ग्राम-स्तर के ग्रामीणों से सम्पर्क कर मलेरिया और डेंगू की रोकथाम के संबंध में सुझाव दिए। प्रदेश के जिलों में 5 हजार स्वास्थ्य केन्द्र पर सेक्टर अधिकारियों को तैनात किया गया है। स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सक और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को वास्तविक स्थिति की जानकारी सेक्टर अधिकारियों को देने के निर्देश दिए गए हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि कोलार क्षेत्र में डेंगू से निपटपने व्यापक पैमाने पर कार्रवाई जारी है, जिसके तहत नगर निगम और मलेरिया विभाग के तकरीबन 2 सौ कर्मचारी 20 गाड़ियों के साथ भारी मात्रा में डीडीपी और अन्य मच्छर मारने वाले रसायनों के साथ मुस्तैदी से लगे हुए हैं। डेंगू से निपटने के लिए जिला प्रशासन, जिला मलेरिया केन्द्र, नगर निगम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संयुक्त रुप से काम कर रहे हैं। मलेरिया-डेंगू को कंट्रोल करने के लिए चार कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। इनमें कोलार सामुदायिक केन्द्र, जयप्रकाश हॉस्पिटल, काटजू हास्पिटल और गोविंदपुरा डिस्पेंसरी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जेपी अस्पताल को रीजनल कंट्रोल-रूम बनाया है। कंट्रोल-रूम के प्रभारी एके अवस्थी हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में मलेरिया और डेंगू के नियंत्रण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बीमारी के नियंत्रण के लिए दीपावली के अवसर पर घर में संग्रहीत पानी की टंकी, कूलर, गमले के नीचे कंटेनर, नहाने के पानी, ओव्हर हेड टेंक की साफ-सफाई, घर की सफाई के साथ पानी की भी सफाई करें, क्योंकि मलेरिया और डेंगू का लार्वा सीवेज के पानी की अपेक्षा स्वच्छ पानी में ज्यादा पाया जा रहा है। बैठक में स्वास्थ्य आयुक्त पंकज अग्रवाल, सीएमएचओ पंकज शुक्ला एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। मलेरिया और डेंगू को कंट्रोल करने के लिये प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने कोलार के प्रभावित क्षेत्र तथा ललिता नगर का गत दिनों भ्रमण किया था। उन्होंने बताया कि कोलार क्षेत्र के घरों से पानी के 2400 सेम्पल लिए गए, जिसमें 648 में डेंगू पाजिटिव लक्षण मिले। उन्होंने स्थानीय लोगों को डेंगू लार्वा के पनपने का कारण और उसे खत्म करने के तरीकों के प्रति जागरूक करने और बुखार के लक्षण आने पर तत्काल जांच और इलाज सरकारी अस्पताल में करवाने को कहा है। मलेरिया-डेंगू को कंट्रोल करने के लिए चार कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। इनमें कोलार सामुदायिक केन्द्र, जयप्रकाश हॉस्पिटल, काटजू हास्पिटल और गोविंदपुरा डिस्पेंसरी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जेपी अस्पताल को रीजनल कंट्रोल-रूम बनाया है। कंट्रोल-रूम के प्रभारी एके अवस्थी हैं। सम्पर्क के लिए श्री अवस्थी का मोबाइल नम्बर 98270-56443 है।

दीपावली मुबारक

  दीपावली मुबारक

आपको दीपावली की बहुत-बहुत मुबारकवाद
दीपावली का यह पर्व आपके जीवन में ढ़ेर सारी खुशियां लेकर आएं ।
दीपों की तरह आपकी जिंदगी झिलमिलाती रहे।
फूलों की तरह आपका जीवन महकता रहे।

अनवर खान

Sunday, October 19, 2014

शिवाजी के वंशज भी पहुंचे असेंबली

नई दिल्ली. हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में कई दिलचस्प नतीजे सामने आए हैं। हरियाणा की राय सीट परकांग्रेस के नेता जय तीरथ ने तीन वोट से जीत दर्ज की है। उन्हें 36703 वोट मिले हैं। दूसरे नंबर पर आईएनएलडी के इंदरजीत को 36700 वोट मिले। वहीं, विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज की बहन और बीजेपी से उम्मीदवार वंदना शर्मा हरियाणा की सफीदों सीट से 1422 वोटों से हार गई हैं। ऐसे ही कुछ फैक्ट्स पर नजर डालिए: 
 
तीन नंबर पर नोटा
नक्सल हिंसा प्रभावित महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नोटा वोटरों की पसंद बनकर उभरा। यहां बीजेपी और एनसीपी के बाद सबसे ज्यादा वोट उपर्युक्त में से कोई नहीं, यानी नोटा विकल्प को मिले। नोटा विकल्प को कांग्रेस, शिवसेना, एमएनएस और बहुजन समाज पार्टी से ज्यादा वोट मिले हैं। 
 
शिवाजी का वंशज जीता 
सतारा में शिवाजी के वंशज शिवेंद्रसिंह भोंसले ने 47813 वोटों से जीत दर्ज की है। इस सीट पर उनका मुकाबला अपने चचेरे भाई और बीजेपी के उम्मीदवार उदयनराजे भोंसले से था।  
 
2,200 से ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवार हारे 
महाराष्ट्र और हरियाणा में 2,200 से ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव हार गए। ऐसे कुल 2,302 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। इनमें 1,699 महाराष्ट्र और 603 हरियाणा से मैदान में थे।   

MAHARASTRA ELECTION

  • by 5761 Votes

RESULT TALLYUpdated: 08:32 PM

PartyLeadWonChangeTotal Seats (288)
BJP0123+77123
SHIV SENA063+1963
NCP041-2141
CONGRESS042-4042
MNS01-121
OTHERS018-2318
View All Results

सीएम हाउस पहुंची महिला पर्यवेक्षकों ने तोहफे में मांगी इच्छामृत्यु

  सीएम हाउस पहुंची महिला पर्यवेक्षकों ने तोहफे में मांगी इच्छामृत्यु

 भोपाल। सुबह-सुबह संविदा पर कार्यरत महिला पर्यवेक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री निवास पहुंचा। वहां मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को दीपावली के त्यौहार की मुबारकवाद देने के बाद इच्छामृत्यु की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में शामिल महिला पर्यवेक्षकों का कहना है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा सकता तो उन्हें परिवार सहित इच्छमृत्यु की इजाजत दें, ताकि कम से कम चैन से मर तो सकें।
महिला पर्यवेक्षकों ने रविवार को मीडिया से  रुबरु होते हुए बताया कि एक तरफ तो सरकार पीछे के रास्ते से आए हुए पंचायत साथियों, गुरुजियों, शिक्षाकर्मियों को अनुभव के आधार पर नियमित कर रही है, वहीं दूसरी ओर विधिवत प्रतियोगी परीक्षा उर्त्तीण कर आर्इं महिला पर्यवेक्षकों को नियमित करने के लिए फिर से व्यापम की परीक्षा दिए जाने के लिए बाध्य किया जा रहा है। मप्र संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा से चयनित होकर बने आईएएस अधिकारी जो संचालक से आयुक्त, आयुक्त से सचिव, सचिव से प्रमुख सचिव और प्रमुख सचिव से मुख्य सचिव पदोन्नति के आधार पर बनते हैं, उनकी पदोन्नति के लिए भी ठीक बैसी परीक्षा फिर से आयोजित की जाए, जब वे पहली बार भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा देकर आईएएस अधिकारी बनते हैं, उन्हें भी पदोन्नति के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए आयोजित की जाने वाली खुली परीक्षा में बैठाया जाए।

इन मांगों को लेकर चल रहा है आंदोलन
- संविदा महिला पर्यवेक्षकों की मांग है कि संविदा महिला पर्यवेक्षक एक बार व्यापम की खुली सीधी भर्ती की प्रतियोगी परीक्षा दे चुकी हैं। इसके बाद वह सभी नियमित पदों के खिलाफ काम कर रही हैं। उनकी मांग है कि उन्हें अनुभव के आधार पर नियमित कर दिया जाए जिस प्रकार पंचायत सचिवों, गुरुजियों और शिक्षाकर्मियों को किया गया था।
------------------

राज्यपाल 125 वीं नेहरु जयंती समारोह समिति के सदस्य मनोनीत

  राज्यपाल  125 वीं नेहरु जयंती समारोह समिति के सदस्य मनोनीत
भोपाल। राज्यपाल राम नरेश यादव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में गठित देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहरलाल नेहरु की 125 वीं जयंती समारोह समिति के सदस्य मनोनीत किए गए हैं। केन्द्र सरकार ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की 125 वीं जयंती समारोह की समिति का फिर से गठन किया है। नवगठित समिति के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। समिति की प्रथम बैठक नवम्बर माह में होने की संभावना है। समिति में केन्द्रीय मंत्री, पत्रकार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाब नबी आजाद और कर्णसिंह भी सदस्य होंगे। गौरतलब है कि राज्यपाल रामनरेश यादव पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री की अध्यक्षता में गठित इसी समिति के सदस्य मनोनीत किए गए थे। इसके अलावा वे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री चौधरी चरण सिंह के कायर्काल में भी इस समिति के सदस्य रह चुके हैं।
----------------

  उद्योगों के लिये स्व-प्रमाणीकरण योजना ल ागू

अब 61 पंजी एवं 13 विवरणी के स्थान पर मात्र एक पंजी और दो विवरणी होंगी पर्याप्त
सूचना देकर पाँच वर्ष में होगा निरीक्षण

'स्व-प्रमाणीकरण योजना' से मिलेगी उद्यमियों को राहत
 भोपाल।  राज्य शासन ने अनावश्यक कठिनाइयों से उद्यमी और नियोजकों को बचाने के लिए  'स्व-प्रमाणीकरण योजना' शुरी की है । इससे नियोजक श्रम कानून के प्रवर्तन, पंजियों और विवरणियों के कारण होने वाली परेशानियों से बचा जा सकेगा। योजना से श्रमिकों के स्वास्थ्य, सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था प्रावधानों के साथ समझौता किए बिना उद्यमी को स्व-प्रेरणा से श्रम कानूनों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा। योजना खतरनाक और अति खतरनाक श्रेणी के कारखानों को छोड़कर शेष समस्त कारखानों, दुकानों, वाणिज्यिक स्थापनाओं, मोटर परिवहन स्थापनाओं के लिए होगी। योजना में सम्मिलित उद्योगों का 5 साल में एक बार वह भी पूर्व सूचना देकर निरीक्षण किया जाएगा।
श्रममंत्री अंतर सिंह आर्य बताते हैं कि कोई भी उद्यमी या नियोजक योजना में कभी भी शामिल होने या न होने के लिए स्वतंत्र रहेगा। शामिल होने वाले उद्यमी को 16 अधिनियम के तहत होने वाले आकस्मिक निरीक्षण से छुटकारा मिलेगा। संधारित की जाने वाली 61 पंजी एवं दाखिल की जाने वाली 13 विवरणी के स्थान पर महज एक एकीकृत पंजी और कुल दो वार्षिक विवरणी देना पड़ेगी 5 वर्ष में एक बार पूर्व सूचना देकर निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण में सभी 16 अधिनियम के अंतर्गत एक ही बार में निरीक्षण कर लिया जाएगा। कोई कमी मिलने पर अभियोजन कार्रवाई न करते हुए नियोजक को सुधारात्मक कार्रवाई के लिए समय-सीमा दी जाएगी। श्री आर्य ने कहा कि निरीक्षण का उद्देश्य दण्डात्मक कार्रवाई करने का न होकर उद्यमी, व्यवसायी को मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करना है। जो उद्यमी श्रम कानूनों का स्वेच्छा से पालन करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे, वे 5 वर्ष तक निरीक्षणों के झंझट और अभियोजना की कार्रवाई के डर से मुक्त होंगे।
योजना में शामिल होने के इच्छुक नियोजक को सुरक्षा निधि की राशि श्रमायुक्त के पक्ष में बेंक गारंटी (6 साल के लिए वैध) अथवा बेंक ड्राफ्ट के रूप में आवेदन के साथ संलग्न करते हुए जिला-स्तरीय श्रम कार्यालय में या लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से सीधे श्रमायुक्त कार्यालय को आॅनलाइन देना होगा।
सुरक्षा निधि
संस्थान में कार्यरत श्रमिक संख्या 20 तक होने पर योजना में शामिल होने के इच्छुक नियोजक को आवेदन-पत्र के साथ 5000 रुपये की सुरक्षा निधि, 21 से 100 श्रमिक पर 10 हजार, 101 से 300 श्रमिक पर 25 हजार, 301 से 500 श्रमिक पर 40 हजार और 500 से अधिक श्रमिक पर 50 हजार रुपए की सुरक्षा निधि बेंक गारंटी या डी.डी. के रूप में श्रमायुक्त को देय होगी। यह निधि हर वर्ष के लिये अलग-अलग न होकर सिर्फ एक बार ही जमा करनी होगी, जो 5 वर्ष बाद वापसी योग्य होगी।
यदि कोई उद्यमी या नियोजक योजना में शामिल होने के बाद योजना से बाहर आना चाहता है तो कभी भी ऐसा कर सकता है। एक वर्ष के भीतर बाहर आने की स्थिति में सुरक्षा निधि में 20 प्रतिशत कटौती, दो वर्ष में 40, तीन वर्ष में 60, चार वर्ष में 80 और चार से पाँच वर्ष में बाहर आने की स्थिति में 100 प्रतिशत कटौती होगी।
श्रम मंत्री आर्य ने कहा कि यदि नियोजक संस्थान द्वारा श्रमिकों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी प्रावधानों के समुचित पालन के अभाव में संस्थान में कोई दुर्घटना घटित होती है या योजना के प्रावधानों, शर्तों या घोषणा-पत्र का उल्लंघन होता है, पंजी में दुर्भावनावश असत्य प्रविष्टि करता है तो सुरक्षा निधि राजसात की जा सकेगी। श्री आर्य ने कहा कि किसी भी नियोजक की सुरक्षा निधि उसे सुनवाई का अवसर दिए बिना राजसात नहीं की जाएगी। जो उद्यमी और नियोजक पाँच वर्ष तक योजना में सफलता से सम्मिलित रहेंगे उनके पास सुरक्षा निधि वापस लेने अथवा पाँच वर्ष के लिये नवीनीकरण का विकल्प रहेगा।

योजना में शामिल होने के लिये आवेदन-पत्र एवं घोषणा-पत्र जिन पदाधिकारी लारा प्रस्तुत किया जा सकेगा उनमें एकल नियोजक/प्रोप्ररायटरशिप स्थापना - फर्म के नियोजक/प्रोपरायटर लारा स्वयं, पार्टनरशिप फर्म में कोई भागीदार अथवा प्रबंधक, कम्पनी की स्थिति में कम्पनी लारा अधिकृत निदेशक या प्रबंध संचालक, कारखाने की स्थिति में अधिभोगी या कारखाना प्रबंधक, है।

नियोजक के योजना में शामिल हो जाने पर उसे वार्षिक विवरणी प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिये एक से 30 अप्रैल के मध्य तथा केलेण्डर वर्ष के लिये एक से 30 जनवरी के मध्य जिला-स्तरीय श्रम कार्यालय में या श्रमायुक्त कार्यालय को आॅनलाइन देनी होगी। समय-सीमा में विवरणी दाखिल न करने पर उद्यमी को एसएमएस, ई-मेल, लिखित सूचना लारा 15 दिन का और समय दिया जायेगा।



----------------

रतलाम को ज्वेलरी पार्क के रुप में विकसित करेंगे : चौहान

  ्नरतलाम को ज्वेलरी पार्क के रुप में विकसित करेंगे : चौहान
मुख्यमंत्री ने किया 196 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास

 भोपाल।  रतलाम शहर को गोल्ड एवं ज्वैलरी पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा। यह बात रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। श्री चौहान यहां आयोजित निर्माण और विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में रामदेवारा को भी शामिल किए जाने की घोषणा की। रामदेवरा योजना में शामिल होने वाला यह 18 वां तीर्थ स्थान होगा। इस दौरान श्री चौहान ने विभिन्न योजना में लाभांवित 161 हितग्राही को हित लाभ-पत्र भी प्रदान किए।
मुख्यमंत्री ने समारोह में 123 करोड 54 लाख रुपए के 16 कार्य का शिलान्यास और 73 करोड़ से ज्यादा की लागत के 52 कार्य का लोकार्पण किया। श्री चौहान ने जावरा नगरपालिका को विभिन्न कामों के लिए एक करोड़ की राशि मंजूर की। उन्होंने जिले के शेष नगरीय निकाय को भी 50-50 लाख की राशि स्वीकृत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में बनने वाले मेडिकल कालेज के साथ ही 750 बिस्तर वाले सर्व-सुविधायुक्त अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। रतलाम शहर की 23 में से 17 कालोनी को वैध भी घोषित किया। रतलाम में राजीव आवास में 848 आवास का निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया। उन्होंने ग्राम करमदी में 18.15 हेक्टेयर भूमि पर नमकीन क्लस्टर एवं अल्कोहल प्लांट 19.3 हेक्टेयर भूमि पर नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना का भी भूमि-पूजन किया। श्री चौहान ने रतलाम में प्रेस क्लब भवन के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा भी की।

रतलामी नमकीन का स्वाद दुनिया की जुबान पर चढ़े
- मुख्यमंत्री ने रतलाम के ग्राम करमदी में बन रहे फूड पार्क में लगभग 22 करोड़ से निर्मित होने वाले नमकीन क्लस्टर का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि रतलाम का नमकीन सर्वश्रेष्ठ बनकर उभरे और इसका स्वाद पूरी दुनिया में रतलाम के नाम से पहचाना जाए।

फाईनेंशियल हब बनेगा यह शहर
-मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कृषि के साथ साथ उद्योगों को बढ़ावा देने भारत सरकार लारा निर्मित किए योजना में दिल्ली-मुम्बई इंडस्ट्रियल कारीडोर में मप्र के रतलाम को फायनेंशियल हब के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि रतलाम के युवा मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में लघु एवं कुटीर उद्योग को शुरु करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। मुख्यमंत्री ने विभिन्न शासकीय विभाग लारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर स्कूल शिक्षा एवं जिला प्रभारी मंत्री पारस जैन, सांसद दिलीप सिंह भूरिया, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक चैतन्य कश्यप, मथुरालाल डामर, डा. राजेन्द्र पाण्डेय, महापौर शैलेन्द्र डागा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

डेंगू प्रभावित कोलार क्षेत्र में कंट्रोल रूम स्थापित

 
डेंगू प्रभावित कोलार क्षेत्र में कंट्रोल रूम स्थापित
नागरिकों में जागरूकता, त्वरित एवं प्रभावी कायर्वाही व अमले पर नियंत्रण के साथ ही खून की जांच हेतु नमूने लेने की भी रहेगी व्यवस्था

लार्वा मिले तो ननि के कंट्रोल रूम में दें सूचना
जारी है ननि की डेंगू के खिलाफ लड़ाई ,
 भोपाल। नगर निगम द्वारा की जा रही तमाम कोशिशों के बाद भी शहर की जनता में पूरी तरह से डेंगू के प्रति जागरुकता नहीं आई है। शायद यही वजह है कि निगम के बार-बार समझाईश देने के बाद भी लोगों के घरों में रखे पानी से भरे पाट्स में डेंगू के लार्व मिल रहे हैं। इतवार को भी निगम की डेंगू के खिलाफ जारी लड़ाई के दौरान कोलार इलाके के कई घरों में डेंगू के लार्वा मिले, इन मकान मालिकों पर नगर निगम ने जुर्माना भी वसूला।
ननि द्वारा डेंगू प्रभावित कोलार में डेंगू की रोकथाम के लिए त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने, नागरिकों में बीमारियों से बचाव एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने अभियान में लगे कमर्चारियों पर नियंत्रण एवं मरीजों के खून की जांच के लिए नमूने लेने की सुविधा उपलब्ध कराने के मद्देनजर अकबरपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसकी प्रभारी डा.ज्योत्सना तिवारी रहेंगी व अरविन्द अहिरवार सहायक प्रभारी के रूप में काम करेंगे। नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन नम्बर - 2414005 रहेगा जिस पर डेंगू के मरीज अथवा डेंगू व लार्वा के संबंध में जानकारी दी जा सकती है और डेंगू से बचाव व उपचार की भी जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त निगम के कॉल सेंटर के दूरभाष क्रमांक 2701000, 8989061000 व टोल फ्री नंबर 1800-2330014 पर भी दी जा सकती है। अकबरपुर में स्थापित नियंत्रण कक्ष में रविवार शाम अपर आयुक्त संजय कुमार ने सीएमएचओ डा.पंकज शुक्ला, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. वाजपेयी, नियंत्रण कक्ष की प्रभारी डा. ज्योत्सना तिवारी व अन्य अमले के साथ बैठक कर नियंत्रण कक्ष की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई तथा सोमवार को सुबह से शुरु की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में आवश्क दिशा-निर्देश भी संबंधितों को दिए। नगर निगम द्वारा डेंगू प्रभावित कोलार इलाके में डेंगू लार्वा की जांच एवं विशेष साफ-सफाई का डोर-टू-अभियान रविवार को भी जारी रहा और निरीक्षण के दौरान 2 घरों में डेंगू मच्छर का लार्वा मिला। जिस पर 1000-1000 रुपए का जुर्माना किया साथ ही पात्रों में रखा पानी फिकवाया तथा कीटनाशक रसायनों का छिड़काव व फागिंग भी कराई गई।
--------------------

Saturday, October 18, 2014

चुनाव में जनहित के मुद्दों को सामने लाएगी आप

  चुनाव में जनहित के मुद्दों को सामने लाएगी आप

गांधी भवन में आम आदमी पार्टी की बैठक में लिया निर्णय
भोपाल।  आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के बाद अपना मिशन विस्तार कार्यक्रम शुरू किया था। इसमें मध्यप्रदेश में सबसे पहले राज्य स्तरीय कमेटी बनाई गई थी। इसमें आलोक अग्रवाल को प्रदेश संयोजक एवं अक्षय हुन्का को प्रदेश सचिव के अलावा 12 प्रमुख लोगों को स्थान दिया
गया था। इसके अलावा समितियों का गठन भी किया गया था। इस प्रदेश समिति को दायित्व सौंपा गया था कि वह पूरे प्रदेश में मिशन विस्तार को बूथ लेवल तक पहुंचाएं।
इस संबंध में ही जानकारी देते हुए प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल और प्रदेश सचिव अक्षय हुन्का ने बताया कि पूरे प्रदेश को 12 जोन में बांटा गया था। इसमें लोकतांत्रिक तरीके से उन सभी लोगों को जगह दी गई है, जो पार्टी के लिए समर्पित रहकर काम करते रहे हैं। अब ये जोन कमेटियां बूथ लेवल तक कार्यकर्ताओं को तैयार कर उन्हें प्रशिक्षित करने का काम कर रही हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि संगठन के विस्तार का काम तो चल ही रहा है। इसके साथ ही पार्टी उन सभी मुददों को भी उठा रही है जो जनता के हित में हैं, प्रत्येक जोन में स्थानीय कार्यकर्ता आम आदमी के सुख—दुख में शामिल होकर वहां भ्रष्टाचार,अत्याचार के खिलाफ सतत सक्रिय है। आम आदमी पार्टी की भोपाल जोन की बैठक शनिवार को भोपाल के अलावा राजगढ,रायसेन,विदिशा,दमोह,सागर जिले के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस बैठक में जोन कमेटी का गठन कर मिशन विस्तार को आगे बढाया जाएगा।
------------
पुरानी और नई सरकार में कोई अंतर नहीं : अग्रवाल
मीडिया से हुए रुबरु भाजपा को लिया आड़े हाथ
 भोपाल। केन्द्र सरकार जरुर बदली है, लेकिन पुरानी और नई सरकार में कोई अंतर नहीं है,आप कोई भी निर्णय देख लीजिए। चाहे मामला मंहगाई का हो या कालेधन का या फिर गरीबों को गरीब व अमीरों को और अमीर करने का। यहां तक कि घोषणा पत्र के अपने वादों को ही केन्द्र की मोदी सरकार भूल बैठी है। यह एक तरह से उन लोगों के लिए छलावा है, जिन्होंने भाजपा की बातों में आकर उसे वोट दिया था।  यह बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने कही। वह गांधी भवन मीडिया से बात कर रहे थे। आम आदमी पार्टी के केम्पैन को वह व्यवस्था परिवर्तन की लडाई बता रहे हैं। उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी सत्ता परिवर्तन की बजाए व्यवस्था परिवर्तन में विश्वास करती है। इसकी बानगी दिल्ली की 49 दिन की सरकार में देख चुके हैं कि व्यवस्था परिवर्तन कैसा होता है।
डर गई भाजपा
- आलोक कहते हैं कि शायद इसी बात का है भाजपा को अब तक दिल्ली में चुनाव कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है। श्री अग्रवाल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर भी तीखे प्रहार किए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यहां भी हर स्तर पर भ्रष्टाचार ने अपनी सारी सीमाएं लांघ दी है। अधिकारी से लेकर मंत्री तक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं और कोर्ट तक ने उन पर टिप्पणी की है, लेकिन इसके बाद भी मुख्यमंत्री जीरो टालरेन्स की बात करते हैं और मैदानी अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं।
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा प्रदेश का खजाना
- आप के संयोजक बताते हैं कि पूरे प्रदेश का खजाना भ्रष्टाचार कर खाली कर दिया है और केन्द्र से मदद लेने में असफल साबित हो रहे हैं। निवेश के नाम पर देशी—विदेशी कंपनियों को प्रदेश के संसाधन लूटने की छूट दी जा रही है। भारी भ्रष्टाचार कर यह कोयले की ही तरह सारे प्रदेश की संपदा को बडे स्तर पर लूटने का प्लान बना रहे हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कोयला घोटाले को उजागर किया और सभी लुटेरी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट करवाया है। उसी तरह प्रदेश की अन्य संपदा को लूटने वालों के खिलाफ भी जल्द ही हर स्तर पर आंदोलन चलाया जाएगा।
-------------

  किसान खेत मजदूर कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित
 भोपाल।  मध्यप्रदेश किसान खेत मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित कर दी है। जिसके तहत प्रदेश कार्यकारिणी में 29 उपाध्यक्ष, 89 महामंत्री ,  52 संगठन मंत्री , 100 सचिव और 9 कार्यकारिणी सदस्यों सहित 3 प्रवक्ता मनोनीत किए गए है। श्री गुर्जर ने मनोज मीक को कोषाध्यक्ष, रामशरणसिंह राणा को कार्यालय प्रभारी, पवन नैगी को सह प्रभारी तथा रामनिवास गुर्जर को विभाग का प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी बनाया है। उन्होंने 10 सदस्यों की एक कार्यक्रम निगरानी समिति भी गठित की है। गुर्जर ने प्रदेश के 51 जिलों में विभाग के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इनके अलावा सभी 51 जिलों में जिला प्रभारियों की भी नियुक्ति की है।
------------------

कांग्रेस चुनाव समन्वय समिति की बैठक आज

  कांग्रेस चुनाव समन्वय समिति की बैठक आज
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने भोपाल में नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में गठित समन्वय समिति की बैठक बुलाई है। यह बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के शिवाजी नगर स्थित इंदिरा भवन में रविवार, 19 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे होगी। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी के मुताबिक पीसीसी अध्यक्ष के निर्देशानुसार नगरीय निकाय चुनाव समन्वय समिति के सभी सदस्यों को बैठक में अनिवार्य रूप से हाजिर रहने को कहा गया है।
-----

   बच्चियों के गायब होने की बात गंभीरता से ले सरकार : मानक
पीसीसी उपाध्यक्ष ने जताई चिंता
 भोपाल। प्रदेश में बच्चियों के गायब होने की बढ़ती घटनाओं पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मानक अग्रवाल ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि राज्य में बच्चियों के गायब होने की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो गई है। ऐसी आशंका है कि प्रदेश के आदिवासी और दलित बहुल कुछ जिलों में तो मानव तस्करों के गिरोह सुनियोजित रूप से सक्रिय हैं। श्री अग्रवाल ने सरकार पर अक्रमण्यता का आरोप लगाते हुए कहा कि इन गिरोहों के सदस्यों की धरपकड़ के लिए सरकार कोई विशेष आपरेशन नहीं चला रही। वह केवल स्वतंत्र सेल बनाकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री मान रही है।
पिछले सवा दो साल में प्रदेश की 16 हजार अधिक नाबालिग बच्चियों के गायब होने की स्थिति को नए तर्कों के साथ मामूली साबित करने के प्रयास सरकार की तरफ से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 से 2013 के बीच की अवधि में जो 29 हजार से अधिक लड़कियां गायब हुई थीं, उनमें से करीब पांच हजार को राज्य की पुलिस अब तक तलाश नहीं पाई है। निश्चित ही ये लड़कियां कहीं नारकीय जिंदगी जी रही होंगी। श्री अग्रवाल ने कहा कि गरीब परिवारों की बेटियों को अपहरण कर अथवा प्रदेश के बाहर दिल्ली, मुंबई आदि महानगरों में अच्छी नौकरी का लालच देकर मानव तस्कर घर-परिवार से गायब कर देते हैं। इस तरह गायब की गई लड़कियों की लापता होने की रिपोर्ट भी काफी हीले हवाले के बाद दर्ज की जाती है। इस बीच तस्कर लोग बालिकाओं को प्रदेश के बाहर ले जा चुकते हैं। यदि तत्काल पतासाजी की जाए, तो लड़कियों की बरामदगी संभव हो सकती है। पीसीसी उपाध्यक्ष का कहना है कि सच बात तो यह है कि बालिकाओं के लापता होने की घटनाओं को पुलिस द्वारा थाने से लेकर ऊपर तक कोई खास तवज्जोह नहीं दी जाती। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री एक बार पुन: बच्चियों के गायब किए जाने की घटनाओं की वस्तुपरक समीक्षा करें और देखें कि वास्तविक स्थिति क्या है। श्री अग्रवाल ने लापता बालिकाओं को खोजने एवं उनको परिवार वालों को सौंपने तथा मानव तस्करी पर नियंत्रण के लिए पुलिस महकमे द्वारा एक विशेष आपरेशन संचालित किया जाए।
----------------------------------------

एफआईआर में शामिल नामों का खुलासा करे एसटीएफ : मिश्रा

  एफआईआर में शामिल नामों का खुलासा करे एसटीएफ : मिश्रा
परिवहन आरक्षक भर्ती परीक्षा मामले में कांग्रेस प्रवक्ता ने उठाया सवाल
भोपाल।  परिवहन आरक्षक भर्ती परीक्षा-2012 में हुए गड़बड़ घोटाले की एफआईआर दर्ज होने के चार दिन बाद भी एसटीएफ उन नामों का खुलासा क्यों नहीं कर रही। यह सवाल शनिवार को प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने उठाया। श्री मिश्रा ने इस मामले में दर्ज एफआईआर में शामिल नामों को उजागर करने की मांग एसटीएफ से की है। उन्होंने कहा कि एसटीएफ बताए कि वे 39 व्यक्ति कौन हैं, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।
श्री मिश्रा ने शनिवार को कहा कि एसटीएफ ने उन दो आईपीएस अधिकारियों के विरूद्व एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की जो इस पूरे घोटाले के सूत्रधार हैं। इनमें से एक आईपीएस अधिकारी मुख्यमंत्री का रिश्तेदार है और दूसरे अधिकारी ने परिवहन आयुक्त बनने के लिए पांच करोड़ का चढ़ावा चढ़ाया है। श्री मिश्रा ने कहा कि एसटीएफ ने व्यापम द्वारा आयोजित अन्य परीक्षाओं में हुए घोटाले के समान इसमें भी परीक्षाथिर्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जो पैसे दो और पद पाओ की भ्रष्ट व्यवस्था के शिकार बन गए, लेकिन घोटाले के सूत्रधार अपने रसूख के चलते अभी भी बचे हुए हैं। उन्होंने कहा कि एसटीएफ को वर्तमान और पूर्व मंत्रियों सहित परिवहन भर्ती घोटाले में शामिल सभी सफेदपोश व्यक्तियों के नामों का खुलासा करना चाहिए तभी उसकी विवेचना को निष्पक्ष माना जा सकता है। श्री मिश्रा ने रहस्योद्घाटन करते हुए कहा कि एफआईआर में शामिल परीक्षाथिर्यों के नामों का खुलासा कांग्रेस 16 अगस्त को पत्रकार वर्ता में पहले ही कर चुकी है और 21 जून को हुई पत्रकार वार्ता में जिन-जिन व्यक्तियों का उल्लेख किया गया था वे सभी नाम भी अब एक-एक कर सामने आ रहे हैं, उन्होंने कहा कि इन नामों का खुलासा करने में एसटीएफ का संकोच समझ से परे है, लेकिन कांग्रेस द्वारा इस घोटाले को लेकर जल्दी ही एक बड़ा खुलासा किया जायेगा।
श्री मिश्रा ने हैरानी जताते हुए कहा कि परिवहन विभाग द्वारा जब कुल 198 आरक्षक के पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया तो 332 उम्मीदवारों को क्यों चुना गया। कांग्रेस के आरोप के बाद परिवहन मंत्री भूपेन्द्रसिंह ने 316 चयनित परिवहन आरक्षकों की अहस्ताक्षरित सूची जारी की जबकि इस परीक्षा में कुल 332 उम्मीदवारों को चयनित कर नियुक्त किया गया। इस सूची में शामिल 16 नामों का खुलासा आखिर क्यों नहीं हो रहा है। यह एक गंभीर आपराधिक कृत्य है। श्री मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री ने परिवहन आरक्षक भर्ती परीक्षा में चयन और नियुक्ति की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी और आर्थिक लेन-देन से पूरी तरह से इंकार किया था। यदि उनकी बात सही है तो एसटीएफ को इसमें ऐसा क्या गड़बड़ घोटाला नजर आ गया कि उसने एफआईआर दर्ज कर दी। उन्होंने सवाल किया कि अब बड़बोले मुख्यमंत्री की बोलती बंद क्यों है?

कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में हुई चुनावी चर्चा

    कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में हुई चुनावी चर्चा
 भोपाल। शहर कांग्रेस कमेटी की नगरीय निकाय चुनाव से संबंधित समन्वय समिति की बैठक शनिवार को बुधवारा स्थित सईदिया स्कूल में आयोजित की गई। बैठक में आगामी नगर निगम के चुनावों के संबंध में व्यापक चर्चा की गई। जिसमें वार्ड 17,18,19, 20,21,22 के कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष पीसी शर्मा, समन्वय समिति के संयोजक दीपचंद यादव, सदस्यगण कैलाश मिश्रा, सुनील सूद, आरिफ मसूद, जहीर अहमद, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रईसा मलिक, पार्षद रफीक कुरैशी, श्रीमती स्वाति कौशल, पूर्व पार्षद अशरफ अली खान, रशीद चांद, भारती बाथम, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुख्तार खान, पूर्व कांग्रेस पदाधिकारी रईस बबलू, शफीक खान, अब्दुल नफीस, आमिर अली रिजवी, प्यारे मियां, नईम मियां सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
-------------
  कोलार में डेंगू का लार्वा, डेढ़ दर्जन पर कार्रवाई
भोपाल। नगर निगम द्वारा डेंगू प्रभावित इलाकों सहित अन्य क्षेत्रों में डेंगू लार्वा की जांच और विशेष साफ-सफाई अभियान निरंतर जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को ननि एवं मलेरिया विभाग की संयुक्त टीमों ने डेंगू प्रभावित कोलार इलाके की विभिन्न रहवासी बस्तियों में डेंगू लार्वा की जांच के लिए सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 18 घरों में डेंगू का लार्वा मिला। जिस पर निगम अमले ने इन घरों में टंकी, बतर्नों आदि में भरा पानी फिकवाकर लार्वा को नष्ट करने के लिए कीटनाशक रसायनों का स्प्रे कराया गया। वहीं 1 रहवासी पर 5 सौं रुपए का जुर्माना किया तथा शेष 17 को नोटिस जारी किए जाने की कार्रवाई की जा रही है, इसके साथ ही निगम के अमले ने शहर के अन्य इलाकों में स्थित स्कूल, कॉलेजों एवं अन्य स्थानों पर विशेष साफ-सफाई कीटनाशक रसायनों का छिड़काव कराया। साथ ही डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के उपाय भी बताए।
--------
  दैवेभो निकालेंगे महारैली
 भोपाल। मप्र कर्मचारी मंच के बैनर तले  प्रदेश के दैनिक वेतन भोगी, कुशल माली, गैंगमेन श्रमिकों लारा एक नवम्बर को मप्र के स्थापना दिवस के अवसर पर विशाल महारैली निकाली जाएगी। महारैली में प्रदेश भर से हजारों की तादाद में कर्मचारी शिरकत करेंगे। मंच के प्रदेशाध्यक्ष अशोक पांडेय ने बताया कि महारैली अम्बेडकर मैदान तुलसी नगर से शुरु होगी और विभिन्न मार्गों से होते हुए मंत्रालय पार्क पहुंचेगी। यहां मुख्यमंत्री को नया मूल वेतन जल्द से जल्द लागू करने, समान कार्य समान वेतन, दस साल वाले दैनिक वेतन भोगी को बिना शर्त नियमित करने, अनुकम्पा नियुक्ति देने संशोधित सेवा नियम 2013 लागू करने पेंशन सुविधा देने, सेवा पुस्तिका बनाने का पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपेंगे।
----------

6 बिजली उपभोक्ता पर कुर्की की कार्रवाई

  6 बिजली उपभोक्ता पर कुर्की की कार्रवाई
भोपाल।  मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के शहर संभाग उत्तर भोपाल के छोला जोन के 6 उपभोक्ता द्वारा लंबित विद्युत बिल की बकाया राशि का भुगतान नहीं करने पर उनके विरूद्ध कुर्की की कायर्वाही की गई है। जिन बकायादारों के विरूद्ध कुर्की की कार्रवाई की गई है उनमें मोहम्मद शफीक, केटेग्राईज मार्केट, कबाड़खाना, 26 हजार 207 रुपए, भूपेन्द्र पटेल, प्लाट नं. 532, केटेग्राईज मार्केट, 27 हजार 775 रुपये, मोहम्मद उमर, एक मीनार धर्मकांटा के पास, 42 हजार 125 रुपए, जयराम तिलवानी, प्लाट नं. 553, केटेग्राईज मार्केट, 45 हजार 135 रुपए, रजी उल्ला, प्लाट नं. 512, लोहार पटटी, केटेग्राईज मार्केट, 91 हजार 814, मेहमूद खान, दुकान नं.76, न्यू कबाड़खाना, सुन्दर नगर राशि 1 लाख 9 हजार 979 शामिल है।

समर्थन मूल्य पर अनाज उपार्जन का कार्य 27 से

  समर्थन मूल्य पर अनाज उपार्जन का कार्य 27 से
 भोपाल।  प्रदेश में समर्थन मूल्य पर मोटा अनाज उर्पाजन का कार्य 27 अक्टूबर से शुरु होने जा रहा है, जो कि आगामी 25 जनवरी, 2015 तक चलेगा। उर्पाजन की व्यवस्था को लेकर खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग ने कलेक्टर्स को निर्देश जारी किए हैं।
खरीफ फसल के लिए समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। ज्वार हाइब्रिड 1530 रुपए प्रति क्विंटल, ज्वार मालदण्डी 1550 रुपए प्रति क्विंटल, बाजरा 1250 रुपए प्रति क्विंटल एवं मक्का 1310 रुपए प्रति क्विंटल की दर से उपार्जित की जाएगी। मोटा अनाज उर्पाजन करने की जिम्मेदारी संबंधित सहकारी संस्था की होगी। मोटा अनाज के गुणवत्ता परीक्षण के लिए सहकारी संस्था, स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पोरेशन वेयर-हाउसिंग लॉजिस्टिक कार्पोरेशन, खाद्य, सहकारिता एवं राजस्व विभाग के मैदानी अमले को जिला-स्तर पर प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था की गई है। मैदानी अमले को निर्देश दिए गए हैं कि वे किसानों को इस बात के लिए प्रेरित करें कि वे मोटा अनाज को सुखाकर एवं छन्ना लगाकर ही खरीदी केन्द्र पर लाएं। कृषि विभाग ने इस वर्ष प्रदेश में एक लाख मीट्रिक टन मोटा अनाज समर्थन मूल्य पर उपार्जन होने की संभावना व्यक्त की है।
उपार्जन केन्द्र पर किसानों को सभी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जायेगी। समर्थन मूल्य पर मोटे अनाज की खरीदी के बाद किसानों को कम्प्यूटराइज्ड प्रिंटेड रसीद दी जायेगी। रसीद में किसान का नाम, बेंक खाता क्रमांक तथा भुगतान योग्य राशि का विवरण होगा। इस रसीद पर उपार्जन संस्था के प्रभारी द्वारा हस्ताक्षर भी किये जायेंगे। पंजीकृत किसानों को मोटा अनाज विक्रय के लिये उपार्जन संस्था द्वारा एसएमएस द्वारा उपार्जन तिथि से अवगत करवाया जायेगा। किसान को उपार्जन दिनांक की जानकारी कम से कम 5 दिन पहले देने के निर्देश दिये गये हैं। एक दिवस में उतने ही किसान को विक्रय के लिये आमंत्रित किया जायेगा, जितने किसान से सुविधापूर्वक उपार्जन किया जा सके। उपार्जित मोटा अनाज गोदामों में जमा होने के बाद उपार्जन समिति को मोटा अनाज की कीमत, लेबर चार्जेज का तत्काल भुगतान किया जायेगा।
खरीदी केन्द्र पर उपार्जित मोटा अनाज की मानक बारदानों में सुनिश्चित की जायेगी। बारदानों की डबल सिलाई लाल रंग के धागे से की जायेगी। प्रत्येक बोरे पर लाल रंग की सील भी लगाई जायेगी। बारदाने का स्टेण्डर्ड वजन 665 ग्राम प्रति बोरा निर्धारित किया गया है। खरीदी केन्द्रों पर मोटा अनाज की तुलाई के लिये पर्याप्त संख्या में इलेक्ट्रॉनिक तौल-काँटे एवं तुलावटियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है। नियंत्रक नाप तौल को यह व्यवस्था 20 अक्टूबर तक सुनिश्चित करने को कहा गया है। उपार्जन केन्द्र से गोदाम तक मोटा अनाज परिवहन के लिये निर्देश दिये गये हैं। समिति 80 प्रतिशत भरती पूर्ण होने पर केन्द्र से मोटे अनाज के परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति संचालनालय, विंध्याचल भवन, भोपाल में कंट्रोल-रूम 27 अक्टूबर से काम शुरू करेगा। यह कंट्रोल-रूम प्रात: 9 से रात्रि 8 बजे तक कार्य करेगा।

************

गृहमंत्री ने योग जागरूकता मेराथन को दिखाई हरी झण्डी

  गृहमंत्री ने योग जागरूकता मेराथन को दिखाई हरी झण्डी
भोपाल।   गृह एवं जेलमं9ी बाबूलाल गौर ने शनिवार को योग जागरूकता के लिए मेराथन को अवधपुरी तिराहे से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। डीएवी और विवेकानंद विद्यालय के लगभग एक हजार विद्यार्थी मेराथन में शामिल हुए। मेराथन का समापन विद्यासागर संस्थान परिसर में हुआ। श्री गौर ने कहा कि सभी को योग करना चाहिए। कार्यक्रम योग पतंजलि संस्थान द्वारा किया गया। मेराथन में शामिल छात्र-छात्राएं योग जागरूकता बढ़ाने के संदेश लिखी तख्तियां हाथों में थामे थे।
-------------

इबोला बीमारी से सतर्कता बरतें

  इबोला बीमारी से सतर्कता बरतें
केन्द्र के अधिकारियों ने जारी किए निर्देश
भोपाल।  अफ्रीकी देशों से दुनिया के अन्य देशों तक पहुंचने वाली इबोला बीमारी को लेकर केन्द्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य से विस्तृत चर्चा की। केबिनेट सचिव एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव द्वारा मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्य को इबोला के प्रति सतर्क रहने और अफ्रीकी देशों से आने वाले यात्रियों पर निगाह रखने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में पूर्व से इबोला के संबंध में सावधानी रखी जा रही है। केन्द्र सरकार के अधिकारियों को बताया गया कि मध्यप्रदेश में आवश्यक ऐहतियात बरती जा रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने यह भी जानकारी दी कि देश के सभी हवाई अड्डों पर यात्रियों में इबोला के लक्षण देखने के लिए आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध करवाए गए हैं। संदिग्ध यात्री की जानकारी मिलने पर उनके भारत में प्रवेश को रोकने की कार्रवाई भी की जा रही है। इस सप्ताह इबोला से संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भी नई दिल्ली में किया जा रहा है, जिसमें राज्यों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
--------------

भोपाल में डेंगू की रोकथाम के लिये अनेक दल कार्यरत

  भोपाल में डेंगू की रोकथाम के लिये अनेक दल कार्यरत
कई बस्तियों में पहुँची मेडिकल टीम
 भोपाल।  राजधानी के अनेक इलाकों में स्वास्थ्य दल भ्रमण कर डेंगू रोग की रोकथाम के लिए सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। विगत डेढ़ माह से रोकथाम के लगतार प्रयास जारी हैं। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम भोपाल ने समन्वय स्थापित कर अनेक वार्डों में डेंगू उत्पन्न करने वाले लार्वा को नष्ट करवाया है। शनिवार भी यह कारर्वाई जारी रही। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. पंकज शुक्ला ने जानकारी दी कि नगरीय क्षेत्र में स्वास्थ्य दल निरंतर भ्रमण कर रहे हैं। वरिष्ठ चिकित्सकों को भी इसमें दायित्व दिया गया है। प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक दवाएँ देने का काम भी किया जा रहा है। डेंगू की जाँच के लिये रोगियों के नमूने भी लगातार लिए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने डेंगू के साथ ही अन्य मौसमी रोगों की जानकारी नियमित रूप से लेते हुए प्रतिवेदन तैयार करवाये हैं। प्रदेश के सभी जिलों को भी पूर्व में ही डेंगू और अन्य रोगों की रोकथाम के लिये विस्तृत निर्देश दिये जा चुके हैं।

*******

पॉलीटेक्निक कालेज को संस्था परिवर्तन का एक और अवसर

  पॉलीटेक्निक कालेज को संस्था परिवर्तन का एक और अवसर
भोपाल।  पॉलीटेक्निक कॉलेजों में नव-प्रवेशित विद्याथिर्यों को संस्था बदलने  का एक और अवसर प्रदान किया है। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने संचालक तकनीकी शिक्षा को इस संबंध में जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे छात्र जो संस्था परिवर्तन करना चाहते है, वे 31 अक्टूबर तक अपना आवेदन संस्था प्राचार्य को दे सकते हैं। आवेदन में तीन संस्थाओं की च्वाइस भी दे सकते हैं। प्राचार्य सभी आवेदन एक नवम्बर को आॅनलाइन संचालक तकनीकी शिक्षा को भेजेंगे, जो 5 नवम्बर तक संस्थाओं में रिक्त स्थानों के आधार पर विद्याथिर्यों को संस्था आवंटित करेंगे।  तकनीकी शिक्षा मंत्री ने संचालक कौशल विकास को भी आई.टी.आई. में रिक्त सीटों पर प्रवेश देने के लिए डायरेक्टर जनरल आॅफ एम्प्लायमेंट एण्ड ट्रेनिंग, नई दिल्ली से अनुमति लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनुमति मिलने पर 31 अक्टूबर तक प्रवेश की कायर्वाही करें। बैठक में संचालक कौशल विकास श्री एम.सिबी चक्रवर्ती और संचालक तकनीकी शिक्षा श्री आशीष डोंगरे उपस्थित थे।

जनसम्पर्क मंत्री आज कटनी में

  जनसम्पर्क मंत्री आज कटनी में
भोपाल।   जनसम्पर्क, ऊर्जा तथा खनिज साधनमंत्री राजेन्द्र शुक्ल 19 अक्टूबर को कटनी पहुँचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। श्री शुक्ल सतना में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रीवा पहुंचेंगे। जनसम्पर्क मंत्री देर रात में रेल से कटनी के लिए रवाना हुए।
---------

नगरीय निकाय चुनाव में पेड-न्यूज के प्रावधान लागू होंगे

  नगरीय निकाय चुनाव में पेड-न्यूज के प्रावधान लागू होंगे
आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग श्री परशुराम ने कलेक्टर्स को दिये निर्देश
 भोपाल।  लोकसभा एवं विधानसभा निर्वाचन की तरह नगरीय निकाय चुनाव में भी पेड-न्यूज के प्रावधान लागू होंगे। नगरीय निकाय निर्वाचन में व्यय की सीमा केवल नगरपालिक निगम के महापौर, नगरपालिका परिषद तथा नगर परिषद के अध्यक्ष पद के अभ्यथिर्यों के लिउ ही निर्धारित है। अत: पेड-न्यूज के प्रावधान केवल इन्हीं पर लागू होंगे। आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग आर. परशुराम ने जिला कलेक्टर्स को पेड-न्यूज के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। श्री परशुराम ने कहा है कि पेड-न्यूज के प्रावधानों का मकसद निर्वाचन के दौरान प्रचार-प्रसार में पारदर्शिता लाना, धन एवं बाहुबल की किसी भी निर्णायक भूमिका पर अंकुश लगाना और सभी अभ्यथिर्यों के लिए एक समान अवसर उपलब्ध करवाना है। जिससे स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न हो सके। पेड-न्यूज की मॉनीटरिंग के लिए जिला एवं राज्य-स्तर पर मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) का गठन किया जाएगा। जिला-स्तरीय समिति में कलेक्टर अथवा उसके द्वारा मनोनीत अपर कलेक्टर अथवा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अध्यक्ष होंगे। जिला मुख्यालय के नगरीय निकाय का सहायक रिटर्निंग आॅफिसर, कलेक्टर द्वारा मनोनीत निष्पक्ष प्रतिष्ठित नागरिक तथा निष्पक्ष पत्रकार सदस्य होंगे। समिति के सदस्य सचिव जिला जनसंपर्क अधिकारी होंगे।
राज्य-स्तरीय समिति के अध्यक्ष, सचिव राज्य निर्वाचन आयोग होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आम चुनाव के लिये नियुक्त एक प्रेक्षक, आयोग द्वारा मनोनीत निष्पक्ष प्रतिष्ठित नागरिक, आयोग द्वारा मनोनीत निष्पक्ष वरिष्ठ पत्रकार और समिति द्वारा सहयोजित एक विशेषज्ञ सदस्य होंगे। आयुक्त जनसंपर्क द्वारा मनोनीत अपर/संयुक्त संचालक जनसंपर्क सदस्य सचिव होंगे।
पंजीकृत राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थी को प्रस्तावित प्रकाशन और प्रसारण की अनुमति के लिये जिला-स्तरीय समिति में निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा। राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थी को प्रसारण के 3 दिन पूर्व तथा अपंजीकृत राजनैतिक दल एवं अन्य आवेदक को 7 दिन पूर्व आवेदन करना होगा। समिति दो दिन में आवेदन का निराकरण करेगी। किसी व्यक्ति या प्रेक्षक से प्राप्त शिकायत की जाँच कर समिति अपना प्रतिवेदन संबंधित रिटर्निंग आॅफिसर को देगी। रिटर्निंग अधिकारी संबंधित अभ्यर्थी को नोटिस भेजेगा, जिसका जवाब 48 घंटे के भीतर देना अनिवार्य होगा। जवाब निर्धारित समय पर नहीं देने पर एक-तरफा कायर्वाही की जायेगी। इसके तहत संबंधित विज्ञापन को डीपीआर/डीएवीपी की दर के आधार पर कल्पित व्यय राशि की गणना करते हुए इसे अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय में शामिल किया जायेगा। समिति राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थी द्वारा प्रकाशित प्रचार सामग्री की भी जाँच करेगी। समिति स्व-प्रेरणा से भी संदिग्ध पेड-न्यूज एवं प्रसारण की जाँच कर सकती है। जिला-स्तरीय समिति द्वारा पारित आदेश के विरुद्ध अभ्यर्थी निर्णय प्राप्त होने के 48 घंटे के भीतर अपील राज्य-स्तरीय समिति में कर सकता है। राज्य-स्तरीय समिति अपील प्राप्त होने के 96 घंटे के भीतर उसका निराकरण करेगी। राज्य-स्तरीय समिति के आदेश के विरुद्ध अभ्यर्थी निर्णय प्राप्त होने के 48 घंटे के भीतर अपील राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष कर सकेगा। राज्य निर्वाचन आयोग का निर्णय अंतिम होगा।

श्री चौहान से हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की मुलाकात

  मुख्यमंत्री श्री चौहान से हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की मुलाकात
भोपाल।  भारतीय खाद्य निगम के पुनर्गठन के लिए केंद्र द्वारा गठित उच्च-स्तरीय समिति के अध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान समिति के सदस्य तथा कमीशन फार एग्रीकल्चर कास्ट एण्ड प्राइजेस के पूर्व अध्यक्ष डा. अशोक गुलाटी भी मौजूद थे।
--------------

मेड इन एम पी ब्रांड पहचान बनेगी उद्योगों को पहचान : चौहान

   मेड इन एम पी ब्रांड पहचान बनेगी उद्योगों को पहचान : चौहान
 भोपाल। प्रदेश कृषि विकास दर में अव्वल है। राज्य में किसान हितैषी सरकार है, किसान की उन्नति के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। हम प्रदेश में खेती को लाभ का धंधा बनाकर ही चैन की सांस लेंगे। यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शनिवार को देवास के समीप खटाम्बा में जॉन डियर देवास वर्क्स के ट्रेक्टर प्लांट की स्थापना की पहली सालगिरह पर आयोजित किसान दिवस कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश को औद्योगिक राज्य बनाने जा रहे हैं। यहां  बनने वाले उत्पादों की अपनी अलग पहचान होगी। मप्र की ''मेड इन एम पी ब्रांड'' से पृथक पहचान बनेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सिंचाई का रकबा बढ़ाकर 27 लाख 50 हजार हेक्टेयर कर दिया गया है। मालवा की धरती की पानी की जरूरत महसूस करते हुए नमर्दा-शिप्रा नदियों को आपस में जोड़ा गया है। कालीसिंध, पावर्ती तथा अन्य नदियों को आपस में जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने किसानों को सलाह दी कि रिज एवं फरो पद्धति का उपयोग करें, जिससे कम या अधिक वर्षा में उत्पादन प्रभावित नहीं होगा।
समारोह में कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन, उद्योगमंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी, जॉन डियर के प्रबंधक निदेशक सतीश नाडीगर, सांसद मनोहर ऊंटवाल, विधायक राजेंद्र वर्मा, आशीष शर्मा और बहादुर मुकाती मौजूद थे।
-------------------

जैविक फूड फेयर

  जैविक फूड फेयर
- उन्नत कृषि परिक्रमा में जैविक कृषि और उससे संबंधित तमाम गतिविधियों के जीवंत प्रदर्शन की व्यवस्था की गई है। रेशम विभाग द्वारा ककून रियरिंग शेड, आवास, हितग्राही के आवास में व्यक्तिगत शौचालय, उसकी बाड़ी में सब्जी उत्पादन के साथ उद्यानिकी गतिविधियों, आवास के आसपास एवं बाड़ी में पौध रोपण, पशु और बकरी पालन केन्द्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार इसमें कम्पोस्ट एवं नाडेप टाँके, मुर्गीपालन शेड आदि भी दर्शाए गए हैं। इसी जीवंत प्रदर्शन में सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर के उपयोग के माध्यम से कतार बोनी को दिखाया गया है। उद्यानिकी विभाग द्वारा ऊंची-नीची जमीन पर उद्यानिकी गतिविधियों में फल-पौध रोपण, किचिन गार्डन प्रदर्शित किए गए हैं। प्रदर्शन में किसान के खेत में सिंचाई के लिए कुंआ एवं जल संरचना के साथ मछली पालन व्यवसाय की गतिविधियाँ अपनाने के प्रति जागृति पैदा करने का प्रयास किया गया है। इस जीवंत प्रदर्शन के साथ ही 20 अक्टूबर को जैविक फूड फेयर लगाया जाएगा। इसमें प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के विक्रेता एवं किसान जैविक उत्पाद से बने 50 से अधिक व्यंजन अपने-अपने स्टॉल में प्रदर्शित करेंगे। स्टेडियम में लगभग सौ स्टाल बनाए गए हैं।
स्टॉलों में आईटीसी भोपाल, रिलायंस फाउंडेशन, दिव्या पृथ्वी एग्रोनामिक पुणे, दावत, रेलिस इंडिया, प्रतिभा सिंटेक्स, आर्गेनिक कॉटन, झंडू ग्रुप, मोरक्का आर्गेनिक जयपुर, जैन इरीगेशन, टॉप लाइव एंड वेलनेस लिमिटेड, इफको फटिर्लाईजर, ग्रीनेक्स बायो प्लांटेक्स एंड बायो फोर्स लिमिटेड गोंदिया, बायो क्रेक इंडिया, कृभको फटिर्लाइजर, नेचुरल आर्गेनिक सर्टिफिकेशन एग्रो प्रा. लिमि. पुणे, गुजरात आर्गनिक प्रोडक्ट अहमदाबाद, ईगल शीड्स एवं बायो टेंक, क्लासिक एग्रो सिस्टम चेन्नई, अजीत शीड लिमिटेड, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ट्रेक्टर, बीसीएस कम्पनी पंजाब, स्कार्ट ट्रेक्टर्स फरीदाबाद, बीएसटी टिलर एवं फार्म टेक लिमिटेड बैंगलुरू कर्नाटक सहित 39 नामी-गिरामी कम्पनी द्वारा अपने उत्पाद एवं उपकरण जैविक खेती के उपयोग में आने वाली सामग्री एवं जैविक उत्पादन प्रदर्शन एवं बिक्री के लिये रखे गये हैं। उत्सव के दौरान इच्छुक कृषकों को शासन द्वारा निर्धारित अनुदान पर जैविक बीज, कीटनाशक, उपचार योग्य दवाइयाँ, पेटी ड्रम सीडर, सोलर लालटेन एवं अन्य कृषि सामग्री एवं उपकरण भी उपलब्ध करवाये जा रहे हैं।

********

परम्परागत खेती पर हुई संगोष्ठी

  परम्परागत खेती पर हुई संगोष्ठी
- मण्डला में हो रहे जैविक उत्सव में पहले दिन हेरिटेज कृषि (परम्परागत खेती) पर संगोष्ठी का अयोजन किया गया। संगोष्ठी में जवाहर लाल कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों एवं अन्य विषय-विशेषज्ञों ने कृषि, पशु पालन, मत्स्य-पालन, उद्यानिकी, रेशम उत्पादन एवं कृषि से जुड़े अन्य विषय पर व्याख्यान दिए। इस दौरान मुद्रा एवं पोषक प्रबंधन तकनीकी, फसल प्रबंधन तकनीकी, एग्रोनॉमी और उद्यानिकी फसल प्रबंधन पर भी परिचर्चा हुई। राष्ट्रीय जैविक उत्सव का समापन 20 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में होगा। मुख्यमंत्री फूड फेयर का शुभारम्भ करने के साथ ही राष्ट्रीय स्तर के कृषि वैज्ञानिकों, जैविक उत्पाद क्रेता एवं विक्रेताओं की संगोष्ठी एवं परिचर्चा में शामिल होंगे। जैविक उत्सव में उन्नत कृषि परिक्रमा और जैविक फूड फेयर आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।

मंडला में राष्ट्रीय जैविक उत्सव का शुभारम्भ

  ें 80 प्रतिशत खेती होती है जैविक पद्धति से
मंडला में राष्ट्रीय जैविक उत्सव का शुभारम्भ
भोपाल।  मण्डला जिले में 80 प्रतिशत खेती जैविक पद्धति से होती है। जरुरत इस बात की है कि इन 80 प्रतिशत किसानों को चयनित कर उन्हें इस इलाके में पारंगत कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए।  मण्डला के महात्मा गांधी स्टेडियम में शनिवार को 3 दिवसीय राष्ट्रीय जैविक उत्सव में यह बात सामने आई। जैविक उत्सव का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सम्पतिया उइके ने किया। मेले में 3 दिन में जैविक और परम्परागत खेती किसान संगोष्ठियों सहित जैविक फूड का आयोजन किया जाएगा। उत्सव का समापन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 अक्टूबर को करेंगे। गौरतलब है कि जैविक उत्सव में ऐसे किसान बुलाए गए हैं, जिनका जैविक उत्पादन व्यापार करने वाले व्यवसाइयों से सम्पर्क स्थापित कर उनके उत्पादन की विपणन व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके। राष्ट्रीय स्तर पर जैविक खेती के प्रसार के लिए आदिवासी बहुल मण्डला एवं डिण्डोरी जिले का चुना जाना गौरव की बात है। जैविक उत्सव में आए विभिन्न कृषि विशेषज्ञ द्वारा इन 3 दिन में जैविक कृषि के लिए विभिन्न तकनीकी जानकारी किसानों को दी जाएगी।
---------------

Monday, October 13, 2014

परिसीमन अनुसार नये वार्ड कार्यालयों

  नगर निगम, भोपाल के नवीन वार्डों के परिसीमन अनुसार नये वार्ड कार्यालयों
 की स्थापना एवं वार्ड प्रभारियों व अन्य स्टॉफ की पदस्थापना की
भोपाल, 13 अक्टूबर 2014
       नगर निगम प्रषासन ने प्रशासनिक कार्य सुविधा के दृष्टिगत नवीन वार्डो के परिसीमन अनुसार गठित 85 वार्डो के लिए वार्ड कार्यालयों की स्थापना एवं वार्ड प्रभारियों व अन्य कमर्चारियों की पदस्थापना एवं व्यवस्था करते हुए वार्ड प्रभारियों एवं अन्य कमर्चारियों को नवीन पदस्थापना पर कायर्भार ग्रहण करने के आदेष दिये है।
       नगर निगम आयुक्त श्री तेजस्वी एस. नायक ने नवीन वार्ड कार्यालयों की स्थापना एवं कमर्चारियों की पदस्थापना संबंधी आदेष जारी करते हुए निर्देषित किया है कि संबंधित कमर्चारी तत्काल नवीन पदस्थापना पर कायर्भार ग्रहण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। निगम आयुक्त ने नवीन वार्ड स्थलों पर बिजली, पानी, शौचालय आदि सहित अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिष्चित करने, नवीन वार्ड स्थलों पर कम्प्यूटर आपरेटर, कम्प्यूटर, प्रिंटर व इन्टरनेट आदि की व्यवस्था के साथ ही, दूरभाष की स्थापना, नियमित रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिष्चित कराने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिये है। निगम आयुक्त श्री नायक ने नवीन वार्ड कार्यालयों हेतु जिन स्थलों पर भवन उपलब्ध नही है, उन स्थलों पर जोन के सहायक यंत्री सिविल को संबंधित जोनल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कायर्वाही करने के निर्देष दिये है।
      निगम आयुक्त ने नव गठित वार्ड क्रमांक - 02, 03, 53, 61, 65, 68, 73, 77, 78 में आवश्यक कमर्चारियों की व्यवस्था उपायुक्त संस्थापन द्वारा किये जाने एवं कोलार क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 80 से 85 में अन्य कमर्चारियों की व्यवस्था तत्काल कर पदस्थापना संबंधी कायर्वाही से अवगत कराने के निर्देष कोलार क्षेत्र के प्रभारी श्री सतेन्द्र धाकड़े को दिये है। निगम आयुक्त ने नवीन वार्ड कार्यालयों में फर्नीचर/स्टेशनरी की आवश्यकता की जानकारी प्रभारी केन्द्रीय भण्डार को प्रस्तुत कर आवश्यकतानुसार सामग्री प्राप्त करने के निर्देष भी दिये है।
      नवीन वार्ड कार्यालयों संबंधित जोन एवं वार्ड प्रभारी व अन्य कमर्चारियों की पदस्थापना निम्नानुसार की गई है:-
क्र0 कमर्चारी का नाम वतर्मान पदस्थापना परिसीमन के अनुसार
नवीन पदस्थापना वार्ड स्थल
1 श्री सतीष खान चन्दानी वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-01 , जोन क्र0-01 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-01, जोन क्र0-01 वार्ड कार्यालय, गांधी नगर
2 श्री जेठानंद मगतानी वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-02 , जोन क्र0-01 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-06, जोन क्र0-01 वार्ड कार्यालय, विजय नगर
3 श्री राजेन्द्र अहिरवार वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-03 , जोन क्र0-01 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-04, जोन क्र0-01 जोन कार्यालय,
जोन क्र0-01
4 श्री कैलाश चन्द्र राठौर वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-04 , जोन क्र0-01 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-05, जोन क्र0-01 फायर बिग्रेड,
संत हिरदाराम नगर
5 श्री मुरलीदास रूपानी नि0श्रे0लिपिक
जोन क्र0-09 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-02, जोन क्र0-01 स्थाई व्यवस्था होने तक विजय नगर वार्ड क्रमांक 02 का कार्यालय भवन
6 श्री संजय जैन नि0श्रे0लिपिक
वार्ड क्र0-02 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-03, जोन क्र0-01 ग्राम पंचायत भवन भौरी
7 श्री गोविंद चतुर्वेदी वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-05 , जोन क्र0-02 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-07, जोन क्र0-02 सेफिया कालेज गेट नं0-02 के सामने कोहेफिजा
8 श्री मुशाहिद सिद्दीकी वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-06 , जोन क्र0-02 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-08, जोन क्र0-02 रॉयल मार्केट, जी0पी0 के सामने
9 श्री इक्तेदार वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-08 , जोन क्र0-02 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-10, जोन क्र0-02 आॅलसेन्ट स्कूल के सामने ईदगाह हिल्स
10 श्री राजकुमार बमनैरे वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-09 , जोन क्र0-02 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-11, जोन क्र0-02 स्थाई व्यवस्था होने तक केन्द्रीय कमर्शाला शॉहजनाबाद
--------------
11 श्री मुकेश कैमया वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-19 , जोन क्र0-02 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-21, जोन क्र0-02 पुराना कबाड़खाना
12 श्री राम गोपाल वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-10 , जोन क्र0-03 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-12, जोन क्र0-03 बस स्टाप के निकट नारियल खेड़ा
13 श्री उमाकांत शर्मा वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-11 , जोन क्र0-03 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-13, जोन क्र0-03 ग्रीन पार्क कालोनी
14 श्री मो0 समीर वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-12 , जोन क्र0-03 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-14, जोन क्र0-03 नगर निगम कालोनी महक बगिया के निकट
15 श्री भागीरथ कनरजी वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-13 , जोन क्र0-03 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-15, जोन क्र0-03 योगा सेन्टर के निकट चौकसे नगर
16 श्री अब्दुल राजिक वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0- 14, जोन क्र0-03 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-16, जोन क्र0-03 जोन कार्यालय में
17 श्री जफर सौहेल वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-07, जोन क्र0-04 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-09, जोन क्र0-04 वार्ड कार्यालय, पुतलीघर
18 श्री मृणाल खरे वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-64, जोन क्र0-08 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-17, जोन क्र0-04 वार्ड कार्यालय, शांती नगर
19 श्री रमेश राठौर वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-16, जोन क्र0-04 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-18, जोन क्र0-04 हनुमानगंज थाना के पास टंकी के नीचें
20 श्री गोपाल कृष्ण शुक्ला वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-17 , जोन क्र0-04 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-19, जोन क्र0-04 वार्ड कार्यालय, बाल विहार
--------------
21 श्री  अमित तिवारी वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-18, जोन क्र0-04 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-20, जोन क्र0-04 मंगलवारा, जोन कार्यालय
22 श्री राजेन्द्र यादव वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-20, जोन क्र0-05 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-22, जोन क्र0-05 वार्ड कार्यालय गिन्नौरी
23 श्री बलवीर मलिक वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-21 , जोन क्र0-05 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-23, जोन क्र0-05 वार्ड   कार्यालय हाथीखाना
24 श्री मुजाहिद सिद्दीकी वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-22, जोन क्र0-05 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-24, जोन क्र0-05 वार्ड कार्यालय,
प्रोफेसर कालोनी
25 श्री जफर आलम फारूकी वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-23, जोन क्र0-05 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-25, जोन क्र0-05 वार्ड कार्यालय बाणगंगा
26 श्री पी0पी0त्रिपाठी वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-24, जोन क्र0-05 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-26, जोन क्र0-05 वार्ड कार्यालय सहयाद्री के बाजू से भदभदा रोड
27 श्री अवध नारायण मकोरिया वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-25, जोन क्र0-06 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-27, जोन क्र0-06 वार्ड कार्यालय कोटरा सुल्तानाबाद पुलिस चौकी मंदिर के पास चौकी
28 श्री बामन जंजाले वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-26, जोन क्र0-06 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-28, जोन क्र0-06 वार्ड कार्यालय गीतांजली चौराहा
29 श्री राजेश मकोरिया नि0श्रे0लिपिक
जोन क्र0-01 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-29, जोन क्र0-06 वार्ड कार्यालय नेहरू नगर
30 श्री श्याम लाल शर्मा वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-28, जोन क्र0-06 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-30, जोन क्र0-06 नगर निगम डीजल टेंक परिसर
--------------
31 श्री दीपक भालेराव वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-46, जोन क्र0-06 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-47, जोन क्र0-06 मद्रासी कालोनी परिसर में
32 श्री संतोष त्रिपाठी वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-33, जोन क्र0-07 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-32, जोन क्र0-07 न्यू मार्केट टी0टी0 नगर के सामने
33 श्री आर.पी.भटनागर वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-31, जोन क्र0-07 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-33, जोन क्र0-07 मालवीय नगर पत्रकार भवन के पास
34 श्री रजनीश श्रीवास्तव वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-51, जोन क्र0-11 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-34, जोन क्र0-07 नियर जैन मंदिर मुर्गी बाजार जहांगीराबाद
35 श्री पारस मल जैन वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-34, जोन क्र0-07 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-35, जोन क्र0-07 एक्सट्राल कालेज के पास बरखेड़ी नगर निगम की दुकान में
36 श्री ज्ञानेश्वर कोकंदे वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-30, जोन क्र0-07 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-42, जोन क्र0-08 बोरबन स्कूल के सामने चर्च रोड
37 श्री खलील खॉ नि0श्रे0लिपिक
जोन क्र0-04 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-43, जोन क्र0-08 वार्ड कार्यालय न्यू सुभाष नगर
38 श्री प्रदीप द्विवेदी वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-43, जोन क्र0-08 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-44, जोन क्र0-08 वार्ड कार्यालय पुराना सुभाष नगर
39 श्री एहसान अली नि0श्रे0लिपिक
जोन क्र0-08 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-69, जोन क्र0-08 वार्ड कार्यालय अशोक विहार
40 श्री मनोहर सक्सेना वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-65, जोन क्र0-08 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-70, जोन क्र0-08 वार्ड कार्यालय पंजाबी बाग
--------------
41 श्री सुधीश कछवाह वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-40, जोन क्र0-08 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-71, जोन क्र0-08 गैस राहत दवा अदालत शहंशाह गार्डन
42 श्री लालचंद पमनानी वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-35, जोन क्र0-09 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-36, जोन क्र0-09 चॉदबढ़ पानी की टंकी के पास
43 श्री विशाल पथरोले नि0श्रे0लिपिक
जोन क्र0-01 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-37, जोन क्र0-09 वार्ड कार्यालय, राजेन्द्र नगर कालोनी
44 श्री प्रकाश कुमार अहिरवार स्वास्थ्य विभाग
( मुख्यालय ) वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-38, जोन क्र0-09
45 श्रीमती आरफा बैगम वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-37, जोन क्र0-09 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-39, जोन क्र0-09 वार्ड कार्यालय, चाणक्यपुरी ऐशबाग
46 श्री चरण सिंह खंगराले तथा पुराने वार्ड क्रमांक 32 का समस्त स्टाफ वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-32, जोन क्र0-07
वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-40, जोन क्र0-09 वार्ड कार्यालय, हाउसिंग बोर्ड कालोनी ऐशबाग
47 श्री महेश माथुर वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-39, जोन क्र0-09 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-41, जोन क्र0-09 वार्ड कार्यालय, बाग दिलकुशा
48 श्री काशीराम दनके वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-29, जोन क्र0-10 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-31, जोन क्र0-10 वार्ड कार्यालय, बस स्टाप तुलसीनगर
49 श्री जे.पी. वर्मा वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-44, जोन क्र0-10 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-45, जोन क्र0-10 रणथौर काम्पलेक्स
जोन -2 एम0पी0 नगर
50 श्री ए0पी0 पाण्डेय वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-45, जोन क्र0-10 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-46, जोन क्र0-10 माचना कालोनी 6 नम्बर बस स्टॉप
--------------
51 श्री फजल मंसूर वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-48, जोन क्र0-10 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-48, जोन क्र0-10 मनीषा मार्केट भवन अनुज्ञा कार्यालय परिसर में
52 श्री एम.एस.माण्डली वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-49, जोन क्र0-11 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-49, जोन क्र0-11 ई-6 अरेरा कालोनी
53 श्री संतोष गौर वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-50, जोन क्र0-11 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-50, जोन क्र0-11 वार्ड कार्यालय, भरत नगर
54 श्री आशू मालवीय वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-41, जोन क्र0-08 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-51, जोन क्र0-11 गैस दावा अदालत भवन शाहपुरा सेक्टर
55 श्रंी नीलेश श्रीवास्तव वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-52, जोन क्र0-11 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-52, जोन क्र0-11 आशीमा मॉल के सामने नवीन वार्ड भवन
56 श्री आशीश बालूए नि0श्रे0लिपिक
जोन क्र0-11 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-53, जोन क्र0-11 आशीमा मॉल के सामने नवीन वार्ड भवन
57 श्री बी.एस.साहू वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-53, जोन क्र0-11 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-54, जोन क्र0-11 वार्ड कार्यालय, साकेत नगर
58 श्री हरिओम शर्मा तथा पुराने वार्ड क्रमांक 47 का समस्त स्टाफ वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-47, जोन क्र0-10 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-55, जोन क्र0-11 वार्ड कार्यालय, साकेत नगर
59 श्री भगवान सिंह राजपूत वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-54, जोन क्र0-12 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-56, जोन क्र0-12 वार्ड कार्यालय, बरखेड़ा पठानी
60 श्री परसराम टाक वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-55, जोन क्र0-12 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-57, जोन क्र0-12 वार्ड कार्यालय, पंचवटी मार्केट
--------------
61 श्री मोहन शर्मा वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-56, जोन क्र0-12 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-58, जोन   क्र0-12 चैतक ब्रिज चौराहा कस्तुरबा नगर
62 श्री मो0 सोहेल नि0श्रे0लिपिक
पशुचिकित्सा विभाग वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-59, जोन क्र0-12 वार्ड कार्यालय, अन्ना नगर
63 श्री बाबूलाल सिकरी वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-58, जोन क्र0-12 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-60, जोन क्र0-12 विजय मार्केट के सामने भेल क्वाटर
64 श्री रविकांत औदिच्य वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0- 59, जोन क्र0-13 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-61, जोन क्र0-13 राम मंदिर के पास आनंद नगर
65 श्री कमलेश धोलपुरे नि0श्रे0लिपिक
जोन क्र0-03 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-62, जोन क्र0-13 राम मंदिर के पास आनंद नगर
66 श्री मसूद अली वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-60, जोन क्र0-13 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-63, जोन क्र0-13 शिव नगर झुग्गी के पास आनंद नगर
67 श्री राजेश श्रीवास्तव वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-61, जोन क्र0-13 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-64, जोन क्र0-13 कम्यूनिटी हॉल ए सेक्टर सोनागिरी
68 श्री संतोष श्रीवास्तव वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-62, जोन क्र0-13 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-65, जोन क्र0-13 दुर्गेश बिहार कालोनी जे0के0 रोड
69 श्री शिव कुमार गोफानिए नि0श्रे0लिपिक
जोन क्र0-11 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-66, जोन क्र0-13 दुर्गेश बिहार कालोनी जे0के0 रोड
70 श्री इंद्र कुमार जैन वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-63, जोन क्र0-13 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-67, जोन क्र0-13 राजीव नगर कालोनी आयोध्या बायपास रोड
--------------
71 श्री अब्दुल रेहमान नि0श्रे0लिपिक
जोन क्र0-10 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-68, जोन क्र0-13 राजीव नगर कालोनी आयोध्या बायपास रोड
72 श्री सुनील वर्मा वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-66, जोन क्र0-14 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-72, जोन क्र0-14 भानपुर ब्रिज के पास विदिशा रोड
73 श्री रमेश कुमार नि0श्रे0लिपिक
जोन क्र0-07 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-73, जोन क्र0-14 भानपुर ब्रिज के पास विदिशा रोड
74 श्री विजेन्द्र गुप्ता वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-67, जोन क्र0-14 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-74 , जोन क्र0-14 दाम खेड़ा पानी की टंकी के पास आयोध्या नगर
75 श्री मतीन सिद्ीकी वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-68, जोन क्र0-14 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-75, जोन क्र0-14 ग्राम बड़बाई शा0उ0मा0विधालय के पास बड़बाई
76 श्री डी.के.दुबे वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-69, जोन क्र0-14 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-76, जोन क्र0-14 छोला दशहरा मैदान फायर ब्रिगेड के पास
77 श्री हीरालाल महोबिए नि0श्रे0लिपिक
जोन क्र0-07 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-77, जोन क्र0-14 हाउसिंग बोर्ड कालोनी पुलिस चौकी के सामने जोन कार्यालय में
78 श्री हसीब उसमानी वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-70, जोन क्र0-14 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-78, जोन क्र0-14
विवेकानंद नगर हाउसिंग बोर्ड कालोनी
79 श्री सुरेन्द्र कुमार टेटबार नि0श्रे0लिपिक
जोन क्र0-03 वार्ड प्रभारी
वार्ड क्र0-79 , जोन क्र0-14 विवेकानंद नगर हाउसिंग बोर्ड कालोनी
--------------
कोलार एवं सम्मिलित क्षेत्र
80 श्री परितोष रंजन परसाई सहायक राजस्व निरीक्षक
वार्ड क्र0-80 (कोलार क्षेत्र) वार्ड प्रभारी वार्ड क्र0-80
सामुदायिक भवन पैलेस आॅर्चट कालोनी
81 श्री सुभाष कुमार द्विवेदी सहायक राजस्व निरीक्षक
वार्ड क्र0-81 (कोलार क्षेत्र) वार्ड प्रभारी वार्ड क्र0-81, नगर पालिक कार्यालय गेहॅू खेड़ा
82 श्री अभय कुमार चतुर्वेदी सहायक राजस्व निरीक्षक
वार्ड क्र0-82 (कोलार क्षेत्र) वार्ड प्रभारी वार्ड क्र0-82, दानिश कुंज कालोनी में पानी की टंकी के नीचे
83 श्री हरिकेश कुमार यादव सहायक राजस्व निरीक्षक
वार्ड क्र0-83 (कोलार क्षेत्र) वार्ड प्रभारी वार्ड क्र0-83, नगर पालिक कार्यालय अकबरपुर
84 श्री श्रीराम पटेल सहायक राजस्व निरीक्षक
वार्ड क्र0-84 (कोलार क्षेत्र) वार्ड प्रभारी वार्ड क्र0-84, नगर पालिक कार्यालय बैरागढ़ चीचली
85 श्री मनोज पासी सहायक राजस्व निरीक्षक
वार्ड क्र0-85 (कोलार क्षेत्र) वार्ड प्रभारी वार्ड क्र0-85, पंचायत भवन दीपड़ी

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------