Saturday, October 25, 2014

 
अध्यापक संवर्ग एवं पंचायत सचिवों का मंहगाई भत्ता बढ़ा
सात प्रतिशत की हुई वृद्धि
भोपाल।   राज्य शासन ने पंचायत राज संस्थाओं तथा स्थानीय निकायों में नियोजित अध्यापक संवर्ग एवं पंचायत सचिवों को वेतन-बेण्ड में वेतन एवं संवर्ग वेतन के योग पर एक जुलाई, 2014 से मंहगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की वृद्धि की है। अब उन्हें 107 प्रतिशत की दर से मंहगाई भत्ता दिया जाएगा। भत्ता माह जुलाई के वेतन से देय होगा। मंहगाई भत्ते का भुगतान अध्यापक संवर्ग एवं पंचायत सचिवों को उन्हीं संस्थाओं द्वारा दिया जाएगा, जहां वे कार्यरत हैं।
-------=======================

No comments:

Post a Comment