Saturday, October 25, 2014

सामाजिक क्रांति है राहगिरी डे: कलेक्टर

  सामाजिक क्रांति है राहगिरी डे: कलेक्टर
शहर में कई स्थानों पर होंगे राहगिरी डे के आयोजन
 बढ़ेगा जाएगा दायरा
 भोपाल। रविवार को राहगिरी डे में शामिल होने के बाद कलेक्टर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने राहगिरी डे पर शहर के अन्य स्थानों आयोजन करने की बात कही। उनका ऐसा मानना है कि राहगिरी-डे से शहरवासियों के लाईफ स्टाईल में बदलाव आया है और यह एक सामाजिक क्रांति है। कलेक्टर निशांत वरवड़े कहते हैं कि नागरिकों को हेल्दी लाईफलाईफ स्टाईल के लिए प्रेरित किए जाने के प्रयास के क्रम में राहगिरी-डे के दायरे को जनसामान्य एवं मीडिया के सुझावों, विचारों को मद्देनजर रखते हुए इसे और व्यापक बनाया जाएगा। वह सोमवार को भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड के सभाकक्ष में मीडिया से बात कर रहे थे।
कलेक्टर ने राहगिरी-डे अभियान एवं आयोजन स्थल वोट क्लब की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि नगर निगम एवं भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड के माध्यम से बोट क्लब पर हर रविवार को आयोजित राहगिरी-डे के 5 सफलतापूर्वक आयोजनों में शहर के लोगों को निजी वाहनों का कम से कम इस्तेमाल कर लोक परिहवन के वाहनों का अधिकाधिक इस्तेमाल करने, पर्यावरण संरक्षण, शहरवासिों में आपसी मेल-मिलाप कर अच्छा सामाजिक सौहार्द बनाना, स्वास्थ्य, खेलों तथा साईकिलिंग, वॉकिंग एवं व्यायाम के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के उदेद्ष्यों की प्राप्ति में काफी हद तक कामयाबी मिली है और हर आयोजन में शहरवासियों की संख्या में हो रही वृद्धि इसका द्योतक है। श्री वरवड़े ने निगम द्वारा राहगिरी-डे के आयोजन स्थल पर वार्डों की नवीन सीमा क्षेत्रों को दर्शाते हुए नक्शों और डेंगू की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की।  वह कहते हैं कि शहर के नागरिकों को इससे जोड़ना चाहता हूं ताकि राजधानी के लोग स्वस्थ्य रहें और शहर का वातावरण स्वच्छ बनें। भोपाल प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण है और राजधानी में 13 झीलें हैं, जो कि राहगिरी-डे के आयोजन स्थल साबित हो सकते हैं। आयोजित किए जा सकते हैं। फिलहाल षाहपुरा झील के पास मनीषा मार्केट केम्पियन स्कूल मार्ग तथा पुराने राजधानी के चौक बाजार में इसे आयोजित किए जाने पर विचार किया जा रहा है अन्य स्थानों को भी चिन्हित किया जाएगा।
-------------

No comments:

Post a Comment