Saturday, October 18, 2014

  कोलार में डेंगू का लार्वा, डेढ़ दर्जन पर कार्रवाई
भोपाल। नगर निगम द्वारा डेंगू प्रभावित इलाकों सहित अन्य क्षेत्रों में डेंगू लार्वा की जांच और विशेष साफ-सफाई अभियान निरंतर जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को ननि एवं मलेरिया विभाग की संयुक्त टीमों ने डेंगू प्रभावित कोलार इलाके की विभिन्न रहवासी बस्तियों में डेंगू लार्वा की जांच के लिए सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 18 घरों में डेंगू का लार्वा मिला। जिस पर निगम अमले ने इन घरों में टंकी, बतर्नों आदि में भरा पानी फिकवाकर लार्वा को नष्ट करने के लिए कीटनाशक रसायनों का स्प्रे कराया गया। वहीं 1 रहवासी पर 5 सौं रुपए का जुर्माना किया तथा शेष 17 को नोटिस जारी किए जाने की कार्रवाई की जा रही है, इसके साथ ही निगम के अमले ने शहर के अन्य इलाकों में स्थित स्कूल, कॉलेजों एवं अन्य स्थानों पर विशेष साफ-सफाई कीटनाशक रसायनों का छिड़काव कराया। साथ ही डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के उपाय भी बताए।
--------

No comments:

Post a Comment