Saturday, October 25, 2014

  छह साल में 2500 मिडिल और हाई स्कूल का उन्नयन
भोपाल।  मध्यप्रदेश में इस साल सहित पिछले छ: साल में 2582 मिडिल और हाई स्कूल का उन्नयन किया गया। वर्ष 2008-09 से अब तक के वर्ष में 1642 मिडिल स्कूल का हाई स्कूल और 940 हाई स्कूल का हॉयर सेकेण्डरी में उन्नयन किया गया।
राज्य सरकार ने चालू माली साल के लिये विगत जुलाई में वार्षिक बजट प्रस्तुत करते समय शहरी क्षेत्र में 50 माध्यमिक (मिडिल) शालाओं के हाई स्कूल-स्तर पर उन्नयन की घोषणा की थी। इसी तरह 100 हाई स्कूल के हायर सेकेण्डरी में उन्नयन की भी घोषणा की गई थी। इन घोषणाओं का मात्र तीन माह में क्रियान्वयन कर आदेश जारी किये जा चुके हैं। अपग्रेड हुए स्कूलों में अमले आदि की व्यवस्था की जा रही है। उन्नयन किये गये हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के लिये बजट प्रावधान भी कर दिया गया है।
मिडिल से हाई स्कूल
प्रदेश में छ: वर्ष के दौरान उन्नयित 1642 मिडिल स्कूल में वर्ष 2008-09 में 448, वर्ष 2010-11 में 341, वर्ष 2011-12 में 603, वर्ष 2012-13 और वर्ष 2013-14 में 100-100 तथा वर्ष 2014-15 में 50 मिडिल स्कूल का हाई स्कूल में उन्नयन किया गया।
हाई स्कूल से हॉयर सेकेण्डरी
हाई स्कूल से हायर सेकेण्डरी में अपग्रेड हुए 940 स्कूल में वर्ष 2008-09 में 30, वर्ष 2010-11 में 50, वर्ष 2011-12 में 160, वर्ष 2012-13 एवं वर्ष 2013-14 में 300-300 तथा वर्ष 2014-15 में 100 स्कूल अपग्रेड किये गये।
============================

No comments:

Post a Comment