Tuesday, June 19, 2012

सोने ने तो़ड़े सारे रिकॉर्ड


अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी से घरेलू बाजार में सोने अब तक की सबसे ऊंची कीमत पर आ गया है। दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 30750 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। मजबूत डॉलर और घरेलू मांग का भी सोने की कीमतों को बढ़ाने में खासा असर रहा है। स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना पिछले कारोबारी दिन के 30425 रुपए प्रति दस ग्राम की तुलना में 325 रुपए चढकर 30750 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इसके पहले 15 जून को ही सोना 30570 रुपए प्रति दस ग्राम के रिकार्ड स्तर तक पहुंचा था। उधर, वायदा बाजार में सोने की कीमतों में सटोरियों के बढ़ते रोल के बीच इसके दाम 30720 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए हैं। वायदा बाजार में सोने की इस रिकॉर्ड कीमत का सबसे बड़ा कारण घरेलू बाजार में इसकी बढ़ रही मांग है। वहीं शादियों के सीजन से भी दाम बढ़ने का दबाव बना हुआ है। कमजोर रुपये से भी सोने की कीमतों पर असर पड़ा है। एमसीएक्स में अक्टूबर के लिए सोने की कीमत अब तक के सबसे ऊंचे रिकॉर्ड को छूते हुए 31000 के करीब पहुंच गई है। वहीं अगस्त माह के लिए इसकी कीमत 30428 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोली जा रही है। दिलचस्प है कि सिंगापुर में सोने की कीमतें 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 1633 डॉलर प्रति औंस पर आ गई हैं। इसको लेकर जानकारों का कहना है कि यूरो जोन संकट और सटोरियों की हलचल के चलते सोने की कीमतों पर असर देखने को मिला है। आने वाले समय में भी ये तेजी जारी रह सकती है।

No comments:

Post a Comment