Tuesday, June 26, 2012

अंतरराष्ट्रीय सिरदर्द बना हुआ है पाकिस्तान



Pakistan continues to be international migraine: Albright

नई दिल्ली। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री मेडलीन अलब्राइट ने कहा कि चरमपंथ, परमाणु अप्रसार, गरीबी व कमजोर सरकार के साथ पाकिस्तान अब भी 'अंतरराष्ट्रीय सिरदर्द' बना हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत इस सिरदर्द से निपटने में मदद दे सकता है।
अलब्राइट ने सोमवार रात यहां '2012 : राजनीतिक परिवर्तन का वर्ष' विषय पर आयोजित एक व्याख्यान में भारत व पाकिस्तान के बीच बेहतर होते व्यापारिक संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत इस 'सिरदर्द' का समाधान कर सकता है।
अलब्राइट ने सांप्रदायिक संघर्ष, भारत-पाकिस्तान के संबंधों, अफगानिस्तान की स्थिति व दक्षिणी चीन सागर को लेकर तनाव का भी जिक्र किया।
पाकिस्तान के साथ अमेरिका के संबंधों को मुश्किल भरा करार देते हुए अलब्राइट ने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों व उनकी सुरक्षा लोगों की चिंता का बड़ा कारण है।
अलब्राइट ने कहा कि पाकिस्तान को यह जानने की जरूरत है कि चरमपंथ व परमाणु अप्रसार के मुद्दे से कैसे निपटा जाए। अमेरिका इस समस्या के समाधान के लिए मुश्किल स्थिति में है। यह कई समस्याओं की जड़ है।

No comments:

Post a Comment