नई दिल्ली: रेलवे में तत्काल टिकट बुकिंग का नियम आज से बदल रहा है। अब तत्काल की टिकट बुक का समय सुबह 8 बजे की बजाय 10 बजे से होगा। शुरुआती दो घंटे यानी 10 से 12 बजे तक किसी भी अधिकृत एजेंट को तत्काल टिकट बुक कराने की मनाही है। एनडीटीवी में तत्काल टिकटों की कालाबाजारी और खामियों की खबर दिखाए जाने के बाद इस तरह का बदलाव किया गया है।

रेलवे विभाग के मुताबिक कुछ जोन में तत्काल के लिए अलग से खिड़कियां बनाई गई हैं जिन जगहों पर तत्काल के लिए अलग से काउंटर नहीं हैं वहां सुबह 10 से 10.30 बजे तक सामान्य खिड़कियों से सिर्फ तत्काल के टिकट मिलेंगे। तत्काल में धांधली के आरोपों के बीच रेलवे में कुछ और कदम उठाए हैं। अब मुख्य बुकिंग सेंटर्स पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। टिकट बुक करने वाले क्लर्क को काम के समय मोबाइल रखने की पाबंदी होगी।

इसके अलावा किसी भी तरह की शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने के साथ ही विजिलेंस की टीम के अचानक निरीक्षण जैसे कदम उठाए गए हैं ताकि तत्काल टिकटों की कालाबाजारी को रोका जा सके।