Tuesday, July 10, 2012

राहुल के पास स्पष्ट सोच नहीं



Rahul Gandhi has no clear convergent thinking: BJP
राहुल के पास स्पष्ट सोच नहीं
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी [भाजपा] ने मंगलवार को कहा कि राहुल के पास कोई स्पष्ट सोच नहीं है।
खुर्शीद ने एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में सोमवार को कहा था कि कांग्रेस को राहुल से 'वैचारिक निर्देश' नहीं मिल रहा है, उन्होंने अब तक अपने विचारों व सोच का संक्षिप्त प्रदर्शन ही किया है।
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि खुर्शीद के बयान से स्पष्ट है कि कांग्रेस दिशाहीन है। खुर्शीद का बयान उनके विचारों की पुष्टि करता है।
प्रसाद ने कहा कि हैरान करने वाली बात यह है कि यह बयान कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन [संप्रग] सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री की ओर से आ रहा है। यदि उनका ऐसा कहना है कि कांग्रेस दिशाहीन है तो देश की स्थिति खतरे में है।
प्रसाद ने राहुल पर खुर्शीद के बयान को हास्यास्पद करार दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने [खुर्शीद] कहा कि राहुल ने अपने विचारों व सोच का संक्षिप्त प्रदर्शन किया है, इसका अर्थ है कि राहुल के पास कोई स्पष्ट विचार नहीं है, जिसकी पुष्टि सरकार के वरिष्ठ मंत्री भी कर रहे हैं।
प्रसाद ने कहा कि खुर्शीद का बयान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कामकाज पर भी अंगुली उठाता है। उन्होंने कहा कि अनिश्चितता की स्थिति देश के लिए ठीक नहीं है।

No comments:

Post a Comment